पण्डोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण बढ़ा ब्यास नदी का जलस्तर, लोगों से सर्तक रहने की अपील
Himachal Cloud Burst: ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बरसात के मौसम में लोगों से नदी-नालों के समीप नहीं जाने की अपील की है.

Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही मची है. नदी का जलस्तर बढ़ने से काफी लोग प्रभावित हुए हैं. कुल्लू मनाली में बुधवार को बादल फटने की घटनाओं के चलते नदी का जलस्तर बढ़ चुका है, वहीं ब्यास नदी भी पूरे उफान पर नजर आ रही है क्योंकि पण्डोह डैम से पानी छोड़ा जा रहा है.
जिससे ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बीबीएमबी प्रबंधन और जिला प्रशासन के द्वरा लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने देने की एडवायजरी जारी की गई है ताकि लोग नदी के किनारों से दूर रहें.
कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बादल फटने के कारण पंडोह डैम के स्पिलवे गेटों के माध्यम से बांध के बहाव क्षेत्रों में अधिक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे पंडोह बांध के बहाव क्षेत्र में ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है, ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों और पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि वे ब्यास नदी के किनारे न जाएं. साथ ही स्थानीय निवासियों से भी कहा गया है कि अपने पालतू पशुओं को भी ब्यास नदी से दूर रखें.
एसपी साक्षी वर्मा ने क्या कहा?
वहीं एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने भी बरसात के मौसम में लोगों से नदी-नालों के समीप नहीं जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण नदी-नालों के जल स्तर में अचानक बढ़ोतरी होने की संभावना रहती है, इसलिये लोग बरसात के मौसम में नदी नालों के किनारे ना जायें और एहतियात बरतें. कई बार पर्यटक नदी के किनारे फोटो और सैल्फी लेने के चले जाते हैं जो कि उनकी जिन्दगी के लिये खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि पर्यटक यहां की भौगोलिक परिस्थिति से अवगत नहीं होते हैं, इसलिय लोग और पर्यटक नदी के किनारे बिल्कुल भी ना जाएं.
आपात स्थिति के लिए नंबर जारी
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन व मौसम विभाग की ओर से दी जाने वाली हर चेतावनी पर ध्यान दें और आपात स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करें. किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के फोन नंबरों 01905-226201, 226202, 226203, 226204 या व्हट्स एप नंबर 85447-71889 पर संपर्क कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















