Delhi CWC Meeting: दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, हिमाचल के CM सुक्खू के साथ प्रतिभा सिंह भी होंगी शामिल
Delhi CWC Meeting News: दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक होने वाली है. बैठक में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी शामिल होने पहुंची हैं.

Congress Working Committee Meet: दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की सोमवार (9 अक्टूबर) को होने वाली बैठक में जाति आधारित गणना और राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगान के साथ-साथ मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मुख्य रूप से चर्चा होने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रव्यापी जाति आधारित गणना कराने पर पार्टी के जोर देने और भविष्य में पड़ने वाले इसके प्रभावों पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी शामिल होंगी.
कांग्रेस का ज्यादा ध्यान विधानसभा चुनाव वाले राज्यों पर रहने वाला है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के लिहाज से भी यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पहले भी यहां लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को समय से घोषित करने की मांग उठ चुकी हैं. पहाड़ी राज्य में घर-घर जाकर प्रचार करना बेहद कठिन हो जाता है. ऐसे में अगर प्रत्याशियों को वक्त पर टिकट दे दिया जाए, तो प्रचार बेहतर तरीके से हो सकता है.
कांग्रेस के लिए हिमाचल बेहद अहम
कांग्रेस की जीत के लिहाज से भी हिमाचल प्रदेश बेहद महत्वपूर्ण है. हिमाचल प्रदेश से ही कांग्रेस की जीत का आगाज हुआ है. साल 2022 के आखिरी महीने में जब कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की, तब उसके बाद कर्नाटक तक इसकी हवा पहुंची. अन्य राज्यों में भी अब कांग्रेस बेहतर स्थिति में नजर आ रही है. जिस तरह कांग्रेस ने राष्ट्रीय मुद्दों को दूर कर लोकल मुद्दों पर हिमाचल प्रदेश का चुनाव लड़ा, उसी तरह अन्य राज्यों में भी रणनीति तैयार हो रही है.
सीएम सुक्खू की पहली बड़ी चुनौती
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए पहली बड़ी चुनावी चुनौती रहने वाले हैं. हालांकि, इससे पहले शिमला नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 34 में से 24 सीट में जीत हासिल की है, लेकिन साल 2024 के लोकसभा चुनाव सीएम सुक्खू के लिए इतने भी आसान नहीं रहने वाले हैं. बीजेपी के पास एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूत नेतृत्व है और दूसरी तरफ साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बेहतरीन जीत के रिकॉर्ड.
कांग्रेस उठा सकती हैं ये मुद्दे
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस आपदा के वक्त केंद्र से विशेष राहत पैकेज न मिलने के मामले को जोर-शोर से चुनावी मुद्दा बनाएगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के साथ कथित रूप से सौतेले व्यवहार को भी चुनाव में जनता के बीच ले जाया जाएगा. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल सीट हैं और चारों सीटों पर ही कांग्रेस को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Himachal News: टैक्सी ऑपरेटरों ने दी हिमाचल बॉर्डर को बंद करने की चेतावनी, टैक्स बढ़ोतरी वापस लेने की मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















