CM सुक्खू ने डोडरा क्वार के बाद कुपवी में गुजारी रात, बातचीत कर जानी लोगों की परेशानी
Himachal News: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, कुपवी में रात्रि ठहराव करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने, जो 'सरकार-गांव के द्वार' पहल का हिस्सा है. CM ने स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया और लोगों की समस्या सुनी.

Sukhvinder Singh Sukhu Dinner: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जिला शिमला के दूरदराज इलाके कुपवी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने रात्रि ठहराव भी कुपवी में ही किया. वह कुपवी में रात्रि ठहराव करने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने हैं.
बीते 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिमला के दूरदराज इलाके डोडरा क्वार में भी रुके थे. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर रात्रि ठहराव का यह कार्यक्रम 'सरकार- गांव के द्वार' के तहत किया जा रहा है.
आज टिक्कर गांव में ग्रामीणों द्वारा परोसे गए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 13, 2024
अपने प्यारे ग्रामवासियों के साथ बैठकर खाना खाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस भोजन में सिर्फ स्वाद नहीं बल्कि पूरे गांव का सच्चा प्रेम और अपनापन समाहित है।
मां अन्नपूर्णा जी का आशीर्वाद आप सभी पर… pic.twitter.com/gmDze9OKm5
CM सुक्खू ने चखा स्थानीय व्यंजनों का जायका
कुपवी में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शाम के वक्त गांव के लोगों के साथ आग सेकी और रात करीब नौ बजे घर पर बैठकर स्थानीय व्यंजनों का जायका लिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कुपवी के टिक्कर गांव के हरि सिंह के घर पर ही रुके. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां लोगों को आने वाली परेशानी के बारे में जानकारी लेते हुए भी नजर आए. मुख्यमंत्री ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाले परेशानियों को लेकर स्थानीय लोगों से सवाल किया और समस्या के समाधान का भी आश्वासन दिया.
समस्याओं के समाधान की करेंगे कोशिश
मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से स्थानीय लोक संस्कृति, रीति-रिवाजों, व्यंजनों सहित अनेक विषयों पर भी बातचीत की. उन्होंने लोक संगीत की मधुर स्वर लहरियों और स्थानीय व्यंजनों का भी मजा लिया. मुख्यमंत्री ने लोगों से सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी खुलकर बात की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से फीडबैक भी लिया.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह इलाके के लोगों की परेशानी से रूबरू हुए हैं और इन परेशानियों के समझकर इसके समाधान की कोशिश क
ये भी पढ़ें: 'समोसा' मामले के बाद CM सुक्खू के सामने आया 'जंगली मुर्गा', डिनर पर जयराम ठाकुर का तंज- यहां तो पिकनिक हो रही
Source: IOCL























