बैजनाथ में मनाया गया हिमाचल का पूर्ण राज्यत्व दिवस, कर्मचारी और पेंशनरों के लिए बड़ी घोषणा नहीं
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्यस्तरीय समारोह बैजनाथ में मनाया गया. इस दौरान राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी घोषणा की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश ने आज अपना 55वां पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया. राज्य सरकार की ओर से राज्यस्तरीय समारोह हो जिला कांगड़ा के बैजनाथ में आयोजित किया गया था. हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनरों को इस बार भी बड़ी घोषणा की उम्मीद थी, लेकिन मुख्यमंत्री किसी भी बड़ी घोषणा से बचे.
इससे पहले बीते साल धर्मपुर में भी मुख्यमंत्री ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की थी. अब नज़रें साल 2025-26 के लिए पेश होने वाले बजट पर है.
बैजनाथ के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा
हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से बैजनाथ इलाके के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. बैजनाथ के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चढ़ियार उप-तहसील को तहसील बनाने, चढ़ियार में लोक निर्माण विभाग का नया उप-मंडल खोलने औरडिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की.
उन्होंने विस्तृत योजना के साथ तत्त्वानी के गर्म पानी के झरनों औरखीर गंगा घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की. इसके अलावा पपरोला-बैजनाथ बाईपास मार्ग पर संसाली-भटवाली में बिनवा नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा.
इंदिरा गांधी स्टेडियम बैजनाथ का सौंदर्यीकरण
मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी स्टेडियम बैजनाथ के सौंदर्यीकरण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन और संसाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की. उन्होंने बैजनाथ ग्राम पंचायत के महलपत गांव में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के साथ बैजनाथ राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान तथा समाजशास्त्र में एम.ए. पाठ्यक्रम शुरू करने की भी घोषणा की.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस चौकी मुलथान की आठ पंचायतें, जिनमें बड़ाग्रां, कोठीकोहर, धरान, मुलथान, लुवाई, पोलिंग, स्वार्ड और बड़ा भंगाल शामिल हैं, अब पुलिस स्टेशन बाड़ी के अधिकार क्षेत्र में आएंगी. इससे 35 गांवों के 7 हजार 500 लोग लाभान्वित होंगे.
CM सुक्खू का बीजेपी पर भी निशाना
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खूने कर्ज के मुद्दे पर एक बार फिर पूर्व में रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार को भी घेरने की कोशिश की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस से सत्ता में आई है, तब से हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने की कोशिश में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास आने वाले वक्त में भी बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन हर चुनौती को सरकार पार करेगी.
ये भी पढ़ें: 'हिमाचल में भांग का हो केवल औषधीय इस्तेमाल', राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की सरकार को सलाह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















