Video: अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कौन था? छात्रों से BJP सांसद अनुराग ठाकुर बोले- भगवान हनुमान
Anurag Thakur News: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के ऊना के स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने बच्चों से पूछा कि अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कौन था?

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वो स्कूल के एक कार्यक्रम में बच्चों के बीच दिख रहे हैं. उन्होंने बच्चों से पूछा कि अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कौन था? इस पर बच्चे जवाब देते हुए दिखते हैं- नील आर्मस्ट्रांग. इस बीच बीजेपी सांसद ने बच्चों के जवाब को काटते हुए कहा कि पवनसुत हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री थे.
अनुराग ठाकुर का वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश के ऊना के एक स्कूल का है. अनुराग ठाकुर ने स्कूली बच्चों से पूछा, ''अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कौन था? बच्चों ने जवाब दिया- नील आर्मस्ट्रांग.'' इस पर बीजेपी सांसद ने कहा, ''मुझे तो लगता है कि हनुमान जी थे.'' ये बोलकर अनुराग ठाकुर मंच से मुस्कुराने लगे.
पवनसुत हनुमान जी…पहले अंतरिक्ष यात्री। pic.twitter.com/WO5pG2hAqT
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 23, 2025
पुरानी परंपरा और संस्कृति का ज्ञान जरूरी- अनुराग ठाकुर
हमीरपुर से बीजेपी सांसद ने स्कूली बच्चों से आगे कहा, ''क्योंकि अभी तक हमने अभी तक इतना ही देखा. जब तक हमें अपनी हजारों वर्ष पुरानी परंपरा, ज्ञान, संस्कृति का ज्ञान नहीं होगा तब तक अंग्रेजों ने जो हमें दिखाया है, वहीं तक हम सीमित होकर रह जाएंगे. प्रिंसिपल और अध्यापकों से हमारा अनुरोध है कि टेक्सट बुक से बाहर निकलकर जो हमारे वेद, परंपराएं हैं और ज्ञान हैं, उस दिशा की तरफ बढ़ेंगे तो हमें बहुत कुछ देखने को मिलेगा.''
अनुराग ठाकुर ने की स्कूली बच्चों के टैलेंट की सराहना
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्कूली बच्चों की ओर से बनाए गए एग्जीबिशन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ''आपके पीछे एग्जीबिशन बहुत अच्छी बनी है. जिन स्टूडेंट्स ने इसे बनाया है, उन्हें मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं हैं.'' उन्होंने मंच पर ही दो कार्ड हाथ में लेते हुए बच्चों से कहा, ''आपकी ओर से मुझे मिले ये इंडिविजुअल कार्ड बहुत अच्छे लगे हैं. बहुत क्यूट है. मैं इनमें से दो को अपने साथ लेकर जा रहा हूं. उन्होंने बच्चों के टैलेंट की जमकर सराहना की. इस पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















