ओलंपियन विनेश फोगाट के चचेरे भाई पहलवान नवदीप की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
Wrestler Navdeep Death: शुक्रवार (4 अप्रैल) की रात घासोला गांव के पास एनएच-148बी पर उनकी गाड़ी की एक अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया है.

Vinesh Phogat Cousin Navdeep Death: हरियाणा के चरखी दादरी में ओलंपियन और कांग्रेस विधायक विनेश फोगट के चचेरे भाई पहलवान और राज्य पदक विजेता नवदीप की सड़क हादसे में मौत हो गई. शुक्रवार (4 अप्रैल) की रात घासोला गांव के पास एनएच-148बी पर उनकी गाड़ी की एक अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो गई थी. उनके शव को दादरी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के मुताबिक पहलवान नवदीप अपने दोस्तों के साथ चरखी दादरी आए हुए थे. इस दौरान लौटते समय नेशनल हाईवे 148- B पर गांव घसौला के पास सड़क को पार करते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
एक महीने की है बेटी
नवदीप खुद भी पहलवान थे और राज्य स्तर पर कई पदक जीत चुके थे. इसके अलावा वह गांव में पहलवानों को प्रैक्टिस करवाते थे. नवदीप की एक महीने की बेटी है, उनकी मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. बलाली गांव में शोक की लहर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















