Radhika Yadav Tennis Player: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की क्यों हुई हत्या? गुरुग्राम पुलिस ने बताया
Radhika Yadav Tennis: पुलिस के मुताबिक राधिका यादव और उनके पिता के बीच उनकी टेनिस अकादमी को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.

हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता ने हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है.
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया राधिका यादव और उनके पिता के बीच उनकी टेनिस अकादमी को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली है.
Gurugram, Haryana: National-level tennis player Radhika Yadav was shot dead by her father over disputes related to her tennis academy. Police arrested the father and recovered the licensed revolver
— IANS (@ians_india) July 10, 2025
Gurugram Police spokesperson Sandeep Singh says, "Today, at the Sector 56 police… pic.twitter.com/yyWUA7pldC
संदीप सिंह ने आगे बताया, "आज गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाने में हमें एक निजी अस्पताल से एक लड़की के बारे में सूचना मिली, जिसे गोली लगी है. अस्पताल में पुलिस पूछताछ में पता चला कि लड़की का नाम राधिका है और उसकी उम्र लगभग 25 साल है."
खाना बनाते समय मारी गोली
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार (10 जुलाई) को उनके पिता ने यहां सुशांत लोक स्थित उनके दोमंजिला घर में गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि 25 वर्षीय खिलाड़ी को खाना बनाते समय पीठ में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि उसके पिता, 49 वर्षीय दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की गई है. पिता ने कथित तौर पर पांच से अधिक गोलियां चलाईं.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
अधिकारियों ने कहा कि जब अपराध हुआ तब उनकी मां भूतल पर थीं और हरियाणा के लिए टेनिस खेलने वाली राधिका पहली मंजिल पर रसोई में थीं. घर पहुंची पुलिस की एक टीम ने शव को कब्जे में ले लिया. हम परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं. जांच चल रही है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Source: IOCL























