'राव नरबीर सिंह से कोई नहीं बचा सकता', CM नायब सैनी के मंत्री ने क्यों दी अधिकारियों को चेतावनी?
Rao Narbir Singh: मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की चेतावनी दी कि या तो काम करके दिखाना होगा, वरना अपना तबादला करवा लेना.
Haryana News: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को मीटिंग के दौरान अल्टीमेटम दिया, "भ्रष्टाचार किया या पैसा खाया तो जेल जाना होगा, मैं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करूंगा. ऐसे अधिकारी गुरुग्राम छोड़कर चले जाएं, राव नरबीर से उन्हें कोई नहीं बचा सकता." उन्होंने अधिकारियों से कहा, "दिवाली तक का समय है, अपने आकाओं से बात कर लो और पैसा खाना छोड़ दो."
सूत्रों की मानें तो राव नरबीर सिंह ने 2019 से 2024 के बीच जनता के कई कामों को करवाने के लिए अधिकारियों को कॉल किया था. मगर ऐसे में कई अधिकारियों ने तो उनसे भी पैसों की डिमांड कर ली, जिसकी वजह से मंत्री राव अधिकारियों को चेतावनी देते नजर आए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर गुरुग्राम में रहना है तो काम करके दिखाना होगा, वरना अपना यहां से तबादला करवा लेना.
चौथी बार मंत्री बने राव नरबीर सिंह
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में इस बार राव नरबीर सिंह ने जबरदस्त वापसी की है. वे चार बार विधायक का चुनाव जीते हैं और चारों बार ही उन्हें मंत्री बनने का मौका मिला है. हालांकि 2019 के चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था, लेकिन 5 साल बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की है. वे चौधरी देवीलाल की सरकार में पहली बार मंत्री बने थे. इसके बाद 1996 में वे चौधरी बंसीलाल की सरकार में मंत्री बने.
2014 में मनोहर लाल सरकार में भी नरबीर सिंह मंत्री बने. वहीं अब 2024 में राव नरबीर सिंह नायब सैनी सरकार में मंत्री बने हैं. सबसे कम उम्र में गृह राज्य मंत्री बनने वाले राव नरबीर सिंह को राजनीति विरासत में मिली है. उनके दादा और पिता भी विधायक रह चुके हैं. नरबीर सिंह 25 साल की उम्र में पहली बार मंत्री बने थे.
यह भी पढ़ें: पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अजय यादव का 2 दिन बाद यू-टर्न, बोले- 'आखिरी सांस तक...'