'हरियाणा में BJP की जीत की बड़ी वजह बने साइलेंट वोटर्स', मनोहर लाल खट्टर ने किया बड़ा दावा
Haryana Election Results 2024: मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत का श्रेय साइलेंट वोटर्स को दियाहै. जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी नीतियों की सराहना भी की.
Manohar Lal Khattar on Haryana Election Results: हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत की कई वजह बताई जा रही हैं. हालांकि, इस बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को वोट करने वालों में वोकल से ज्यादा साइलेंट वोटर्स थे. उन्होंने कहा, "बीजेपी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से काम कर रही है, सारे देश में माहौल अच्छा है. जनता को उनकी नीतियां भा रही हैं और इसके नतीजे देखे भी जा सकते हैं."
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "काम चाहे केंद्र सरकार का हो या राज्य सरकार का, सब काम लोगों को भा रहे हैं. इसलिए हरियाणा में इतने अच्छे नतीजे आए हैं. साइलेंट वोटर्स ने इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. क्योंकि वोकल वोटर तो हमेशा मीडिया और अन्य एजेंसियों को जाकर अपनी बात बता देता है, लेकिन साइलेंट वोटर अपनी बात नहीं बताता."
#WATCH | Delhi: After #HaryanaElections results, Union Minister and former Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "The kind of work that the BJP is doing under the leadership of PM Modi, it is all being liked by the people. People are liking the policies and they are responding to… pic.twitter.com/L2XxSWTL81
— ANI (@ANI) October 9, 2024
'गरीबों के लिए पीएम मोदी की नीतियां फायदेमंद'
मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि गरीब और अभावग्रस्त लोगों को पीएम मोदी की नीतियों से बहुत फायदा मिलता है. वहीं, अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह आलाकमान का फैसला होगा, वही तय करेंगे कि हरियाणा की कमान किसके हाथ में सौंपनी है.
हरियाणा में बीजेपी ने जीतीं 48 सीटें
हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी को बड़े अंतर से जीत मिली. पार्टी ने 48 सीटों पर कब्जा किया तो वहीं कांग्रेस के हाथ 37 सीटें लगीं. इसके अलावा, हैरानी की बात यह रही कि मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सहयोगी रहे दुष्यंत चौटाला खुद भी सीट हार गए और उनकी पार्टी जेजेपी एक भी सीट सिक्योर नहीं कर सकी. दुष्यंत चौटाला साल 2019 के चुनाव में 10 सीटें पाकर किंग मेकर बने थे. बीजेपी का साथ देकर वह डिप्टी सीएम भी बने.
यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार में होंगे 2 डिप्टी सीएम? रेस में ये नाम, एक तीर से कई समीकरण साधेगी BJP