ज्योति मल्होत्रा के पिता का चौंकाने वाला खुलासा, पाकिस्तान जाने पर कहा- 'उसने कहा था कि...'
Jyoti Malhotra News: ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में होने के आरोप में शुक्रवार (16 मई) को गिरफ्तार किया गया. वो पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी हैं. अब उसके पिता का बयान आया है.

Jyoti Malhotra Youtuber: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने दावा किया है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. हरीश मल्होत्रा ने कहा कि वो बस हमें इतना बताती थी कि, वो दिल्ली जा रही है.
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''वो घर पर भी वीडियो बनाती थी. मुझे बताकर बाहर नहीं जाती थी. मैंने नहीं कहा कि वो पाकिस्तान घूमने गई है, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. पाकिस्तान जाने का नाम मैंने नहीं लिया.''
लॉकडाउन से पहले जॉब करती थी ज्योति मल्होत्रा
हरीश मल्होत्रा ने कहा, ''लॉकडाउन से पहले वो जॉब करती थी. दिल्ली जाती थी. लॉकडाउन के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दिया. मैंने उसके वीडियो नहीं देखे. मेरे पास छोटा सा फोन है. उसमें कुछ नहीं दिखता है. मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता. मैं बहुत परेशान हूं.''
ज्योति मल्होत्रा को रविवार को रात दो बजे पुलिस उसके घर लेकर गई थी. करीब 15 मिनट रहने के बाद पुलिस उसे लेकर चली गई. इस दौरान ज्योति के परिवार से कोई बात नहीं कराई गई. इसको लेकर हरीश मल्होत्रा ने कहा कि कल पुलिस लेकर आई थी उसे. कुछ देर रही और लेकर चली गई. मुझसे कोई बात नहीं हुई. लैपटॉप और फोन यहां से लेकर गए.
पुलिस ने क्या कहा?
ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. रविवार (18 मई) को एक अधिकारी ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी के संपर्क में थी. हिसार की रहने वाली 33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा 'ट्रैवल विद जो' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है. पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा को शुक्रवार को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, जिसके बारे में कहा जा सके कि हो सकता है उसने वह साझा की हो, लेकिन वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















