झज्जर में युवक को दिनदहाड़े अगवा कर ले गए बदमाश, जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम?
Haryana News: झज्जर शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम के पास 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक का अपहरण कर लिया. वारदात में इस्तेमाल की गई दोनों गाड़ियां बरामद कर ली हैं.

Jhajjar Kidnapping Case: हरियाणा के झज्जर शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम के पास कार से आए करीब 4 से 5 नकाबपोश बदमाशों द्वारा मोटर साइकिल सवार एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. यहां तेज रफ्तार से एक मोटर साइकिल सवार युवक आया जिसका पीछा स्कॉर्पियो में सवार नकाबपोश बदमाश कर रहे थे.
मोटर साइकिल सवार युवक जैसे ही खेल स्टेडियम के पास पहुंचा तो कार चालक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने के बाद मोटर साइकिल सवार युवक सड़क पर गिर गया और जिसके बाद कार से दो नकाबपोश लोग नीचे उतरे और मोटरसाइकिल सवार युवक के साथ मारपीट की और उसे जबरदस्ती कार में डालकर अपने साथ ले गए.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और घटनास्थल के आसपास स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेडियम के पास एक स्कॉर्पियो कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया और मोटर साइकिल चालक को अपहरण करके ले गए. इस मामले में पुलिस कमिश्नर सतीश बालन के अनुसार और डीसीपी साहब के मार्गदर्शन में चार टीमें बनाई गई और पुलिस की चारों टीमों ने बहुत अच्छा काम करते हुए वारदात में प्रयोग की गई दोनों गाड़ियां बरामद की और 5 से 6 युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
(प्रदीप धनखड़ की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के सीएम नायब सैनी का बड़ा कदम, सरकारी स्कूलों में होगी 'योग सहायकों' की नियुक्ति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















