जगुआर क्रैश में शहीद हुए रेवाड़ी के सिद्धार्थ यादव की कहानी रुला देगी, CM सैनी ने जताया दुख
Haryana News: जगुआर लड़ाकू विमान हादसे में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में अंतिम संस्कार किया जाएगा. चार पीढ़ी से उनका परिवार सेना में है.

IAF Pilot Sidharth Yadav Dies: हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव जगुआर लड़ाकू विमान हादसे में शहीद हो गए. साथी को इजेक्ट कराकर वो विमान को घनी आबादी से दूर लेकर चले गए थे और खुद की जान देकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई. सिद्धार्थ यादव की 23 मार्च को ही सगाई हुई थी.
सिद्धार्थ 31 मार्च को ही अपनी छुट्टी पूरी करके जामनगर एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे थे. वो अपनी छोटी बहन के इकलौते भाई थे. चार पीढ़ी से उनका परिवार सेना में है. साल 2016 में एनडीए की परीक्षा पास की थी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के शहीद होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
जामनगर के पास वायुसेना के विमान हादसे में रेवाड़ी के गांव माजरा (भालखी) के लाल जगुआर पायलट सिद्धार्थ यादव जी की शहादत को मैं नमन करता हूँ। हरियाणा की बलिदानी धरती के लाल का यह बलिदान सदैव याद रखा जाएगा।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 3, 2025
दुःख की इस घड़ी में हम सभी शहीद के परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ… pic.twitter.com/EqjoTECPtm
सिद्धार्थ यादव का बलिदान सदैव याद रखा जाएगा- सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जामनगर के पास वायुसेना के विमान हादसे में रेवाड़ी के गांव माजरा (भालखी) के लाल जगुआर पायलट सिद्धार्थ यादव जी की शहादत को मैं नमन करता हूं. हरियाणा की बलिदानी धरती के लाल का यह बलिदान सदैव याद रखा जाएगा. दुःख की इस घड़ी में हम सभी शहीद के परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़े हैं तथा परिजनों से मेरी पूरी सहानुभूति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.''
4 अप्रैल को शहीद सिद्धार्थ यादव का अंतिम संस्कार
शहीद सिद्धार्थ यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार (04 अप्रैल) को सुबह रेवाड़ी पहुंचेगा. रेवाड़ी सेक्टर- 18 स्थित घर लाने के बाद पैतृक गांव भालकी में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद सिद्धार्थ का शव आज शाम पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा. गुजरात के जामनगर में बुधवार को भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था. प्लेन के क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई. चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आने लगा.
Source: IOCL






















