Haryana: कांग्रेस कल कर सकती है विधायक दल के नेता का ऐलान, ये विधायक रेस में सबसे आगे
Haryana Congress Meeting: हरियाणा में कांग्रेस ने बुधवार को एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव ने संगठन के विस्तार से लेकर नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ी मांग कर दी.

Haryana News: कांग्रेस गुरुवार (6 मार्च) को हरियाणा में विधायक दल के नेता का एलान कर सकती है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. कल शाम हरियाणा कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. परसों से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है.
इस बीच हरियाणा कांग्रेस के नेता अजय सिंह यादव ने पार्टी से मांग की है कि प्रदेश अध्यक्ष ऐसा हो जो किसी का पिछलग्गू ना हो और पार्टी की लाइन पर चलता हो. उन्होंने साथ ही कांग्रेस का संगठन बनाने की मांग की. इसके लिए उन्होंने बीजेपी का भी उदाहरण दे दिया.
हरियाणा में कांग्रेस ने बुधवार को स्टियरिंग कमेटी की बैठक बुलाई थी. बैठक में अजय सिंह यादव ने अपने सुझाव दिए. बैठक के बाद उन्होंने कहा, ''आज जो हमारी स्टेयरिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी, हमने संगठन के बारे में बात की थी. मैंने बात की है कि संगठन जो है उसे जल्द से जल्द बनाया जाए. उन्होंने (बीजेपी) तो पन्ना लेवल तक बना दिया है. हमारे यहां तो ना जिला और ना प्रदेश स्तर की कमेटी है और ना ब्लॉक लेवल की कमेटी है.''
Delhi: After attending the Haryana Congress meeting, Congress leader Ajay Singh Yadav says, "Today, our Steering Committee meeting was called, and we discussed the upcoming event... I stated that the state president should be someone who is loyal to the party and whose views… pic.twitter.com/a5kJmcDEps
— IANS (@ians_india) March 5, 2025
गैर-जाट को बनाया जाए प्रदेश अध्यक्ष- अजय यादव
प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर अजय यादव ने कहा, ''वह ऐसा व्यक्ति हो जो पार्टी का वफादार हो. उसके विचार पार्टी के लाइन पर हों. वह किसी का पिछलग्गू ना हो. जबकि नेता प्रतिपक्ष वह बने जिसपर सभी विधायक सहमत हों. हमने कहा है कि जितना जल्दी बना देंगे उतना अच्छा रहेगा. अध्यक्ष को लेकर भी बात हुई. जो पिछड़ा वर्ग है 50 प्रतिशत है उनको भी मौका देना चाहिए. अनुसूचित जाति को मौका देना चाहिए और पीसीसी के मामले में गैर-जाट को भी तवज्जो देना चाहिए.'' हरियाणा में उदय भान फिलहाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं. जबकि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष को नहीं चुन पाई है.
ये भी पढ़ें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले का क्या होगा? IIT बाबा बोले, 'आज का मैच तो...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















