हरियाणा में नायब सिंह सैनी के साथ ये 13 मंत्री ले सकते हैं शपथ, यहां देखें पूरी लिस्ट
Haryana New Cabinet: हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसको लेकर गुरुवार को नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
Haryana New Cabinet: हरियाणा में गुरुवार (17 अक्टूबर) को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पंचकुला के शालीमार ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें कई मंत्री भी शपथ लेंगे.
सूत्रों के मुताबिक नायब सिंह सैनी के साथ कुल 13 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार, कृष्ण बेदी, डॉ कृष्ण लाल मिड्डा, डॉ अरविंद शर्मा, गौरव गौतम, राजेश नागर, विपुल गोयल आरती राव, राव नरवीर सिंह, रणवीर सिंह गंगवा, श्रुति चौधरी और महिपाल ढांडा मंत्री बनाए जाएंगे.
इससे पहले बुधवार (16 अक्टूबर) पंचकूला में आयोजित विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया था. विधायक दल की बैठक में अनिल विज और मनोहर लाल ने विधायक दल के नेता के तौर पर नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे.