Haryana Result 2024: BJP नेता रहे रणजीत चौटाला ने किया कांग्रेस की जीत का दावा, समर्थन देने पर कही ये बात
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 8 अक्टूबर को आएंगे. इससे पहले बीजेपी के पूर्व नेता रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया है.
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है. बीजेपी के पूर्व नेता ने यह भी कहा कि वह रानिया से चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं सात हजार से 10 हजार की लीड से जीत हासिल करूंगा. आगे बड़ा दावा करते हुए चौटाला ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस की 50 से 55 सीटें आ रही हैं.
बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है. क्या वह कांग्रेस को समर्थन देंगे? इस सवाल पर रणजीत चौटाला ने कहा, "मैं जीतने के बाद कांग्रेस को समर्थन के लिए अपने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करूंगा. जैसा मेरे कार्यकर्ता मशविरा देंगे वैसे ही किया जाएगा.'' विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. वह रानिया से टिकट न दिए जाने से नाराज थे. उन्होंने रानिया से निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का फैसला किया.
रणजीत सिंह को दिया गया डबवाली का टिकट
टिकट न मिलने पर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा था, ''मैं हर हाल में विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा.'' अपनी बात पर अड़ते हुए उन्होंने चुनाव भी लड़ा. बीजेपी ने यहां से शीशपाल कंबोज को टिकट दिया था. रणजीत चौटाला को बीजेपी ने डबवाली से टिकट दिया गया था, लेकिन वह रानिया से चुनाव लड़ना चाहते थे.
कांग्रेस में भी रह चुके हैं रणजीत चौधरी
रणजीत सिंह चौटाला पूर्व सीएम चौधरी देवी लाल के बेटे हैं. वह पहले इंडियन नेशनल लोक दल के सदस्य थे. बाद में जनता दल और फिर कांग्रेस ज्वाइन की. 2019 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट से रानिया से लड़ा था और उन्हें जीत भी मिली थी. मनोहर लाल खट्टर के दूसरे कार्यकाल में रणजीत चौटाला को तीन अहम मंत्रालय दिया गया था.
ये भी पढ़ें- '... उसी दिन हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बन गया था माहौल', एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले दीपेंद्र हुड्डा