गुरुग्राम में SSC परीक्षा रद्द, नाराज छात्रों ने जमकर किया हंगामा, स्कूल का गेट तोड़ा
Gurugram SSC Exam Cancelled: गुरुग्राम के मादुमल स्कूल में एसएससी परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने हंगामा किया और स्कूल का गेट तोड़ दिया. सर्वर में खराबी के कारण 1400 छात्रों की परीक्षा रद्द हुई.

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 4 स्थित मादुमल स्कूल के बाहर उस वक्त हंगामा का माहौल बन गया जब वहां पहुंचे छात्रों को पता चला कि उनका एसएससी का एग्जाम कैंसिल हो गया है. एग्जाम कैंसिल होने की खबर सुनते ही बच्चों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया और स्कूल के गेट को भी तोड़ दिया. दूध दराज से आए छत्र बिना पेपर दिए निराश होकर अपने घर लौट गए. आज गुरुग्राम के मॉड्यूल स्कूल में तीन शिफ्ट के अंदर करीब 1400 बच्चों को एसएससी का पेपर देना था.
सेंटर के बाहर अपना गुस्सा जाहिर करते यह लोग कोई और नहीं बल्कि स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट के अभ्यर्थी हैं. ऐसा नहीं है कि यह सेंटर में देरी से पहुंचे हों, बल्कि यह निर्धारित समय से काफी पहले यहां पहुंच गए. बावजूद इसके भी इनका टेस्ट नहीं लिया गया. इस पर इन अभ्यर्थियों ने बवाल करना शुरू कर दिया.
कई अभ्यर्थियों के कई बार बदल दिए गए एग्जाम सेंटर
काफी प्रयासों के बाद बताया गया कि एसएससी के सर्वर में दिक्कत आ रही है. ऐसे में गुरुग्राम में बनाए गए चार सेंटर का एग्जाम रद्द कर दिया गया है. इन्हें रीशेड्यूल कर नई तारीख जारी कर दी गई है. वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि एक सप्ताह पहले से ही सर्वर को दुरुस्त किए जाने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अब एग्जाम के समय पर ही दोबारा सर्वर में दिक्कत होने की बात कही जा रही है. हालात यह तक हैं कि दो दिन में कई अभ्यर्थियों के कई बार एग्जाम सेंटर तक बदल दिए गए.
छात्रों को समझाया और मामले को शांत कराया
सरकारी नौकरी के लिए वर्षों से एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का गुस्सा आज उस वक्त फूट पड़ा जब सेंटर पर पहुंचे छात्रों का एग्जाम ही नहीं लिया गया. सेंटर पर नोटिस लगाकर एग्जाम को रीशेड्यूल किए जाने की जानकारी जैसे ही अभ्यर्थियों को मिली तो उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सेंटर के बाहर जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने स्कूल का गेट तक तोड़ दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे छात्रों को समझाया और मामले को शांत कराया. वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सैकड़ों किलोमीटर दूर से आए हैं और उन्हें अब बिना एग्जाम दिए परेशान होकर वापस लौटना पड़ेगा.
हजारों रुपये खर्च कर सेंटर पर पहुंचना मान रहे हैं व्यर्थ
वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि वह समय पर एग्जाम सेंटर काफी मुश्किलों से पहुंचे तो उन्हें सेंटर के मेन गेट पर एसएससी का नोटिस लगा मिला कि सेंटर का एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है. सेंटर पर एसएससी का कोई अधिकारी नहीं मिला. हंगामा हुआ तो पुलिस बुला ली गई. वह पहले ही मेंटल स्ट्रेस लेकर एग्जाम की तैयारी करके सेंटर पर पहुंचते हैं तो उन्हें यहां एग्जाम कैंसिल होने का नोटिस देखकर और अधिक स्ट्रेस हो जाता है. ऐसे में वह हजारों रुपये खर्च कर सेंटर पर पहुंचना व्यर्थ मान रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि एसएससी के इस तरह के लापरवाहीपूर्ण रवैये के कारण युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है.
वहीं सेंटर संचालक की मानें तो एसएससी के सर्वर में टेकनीकल दिक्कत आने के कारण एग्जाम को रद्द किया गया है. हालांकि पहली शिफ्ट के बाद सर्वर चालू हो गया, लेकिन पहली शिफ्ट के अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए दूसरी शिफ्ट के अभ्यर्थियों को भी प्रवेश नहीं करने दिया. कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए उनके सेंटर का गेट भी तोड़ दिया. ऐसे में अभ्यर्थियों को शांत कराने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को भी बुलाना पड़ा.
आपको बता दें कि सेक्टर-4 के माडूमल स्कूल में बनाए गए सेंटर पर तीनों शिफ्ट में 1400 से अधिक अभ्यर्थियों ने एग्जाम देना था, लेकिन सर्वर में दिक्कत होने के कारण यह एग्जाम नहीं हो सका. इससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने यहां जमकर बवाल काटा और स्कूल का गेट तक तोड़ दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
Source: IOCL






















