पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर कार में मिली महिला कांस्टेबल की लाश, CID विंग में तैनात थी कर्मी
Haryana News: चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल का शव उसकी कार में मिला. CID में तैनात कांस्टेबल की मौत का कारण अभी तक अज्ञात है. पुलिस हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना के एंगल से जांच कर रही है.

Chandigarh Police Female Constable Found Dead: हरियाणा में पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल की लाश मिली है. शव उसकी कार में पड़ा मिला. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सीआईडी विंग में तैनात थी और वह अपनी गाड़ी में मृत पाई गई है.
मामले की सूचना मिलने के बाद पंचकूला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी. कार में मिली हर चीज को सबूत मानते हुए पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल, मौत के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस हत्या, सुसाइड और हादसा, तीनों एंगल से जांच कर रही है.
ड्यूटी पर नहीं पहुंची महिला तो शुरू हुई तलाश
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ पुलिस को पंचकुला के MDC इलाके में पार्क के पास खड़ी एक कार मिली, जिसमें महिला कांस्टेबल की लाश थी. महिला की पहचान सपना नाम से हुई है, जो चंडीगढ़ के नया गांव की रहने वाली है. सपना मंगलवार (11 मार्च) को ड्यूटी पर नहीं आई, उसी शाम कार में उसकी लाश मिली.
रिपोर्ट के अनुसार, सपना शादीशुदा महिला थी और उसके पति परविंदर आर्मी में हैं. मौजूदा समय में सपना सीआईडी विंग में तैनात थी और पंजाब भवन में ड्यूटी कर रही थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















