नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को जान से मारने की धमकी, 'मुस्लिम समुदाय के लोग मुझसे नाराज हैं'
Bittu Bajrangi News: पुलिस ने बताया कि बिट्टू बजरंगी की शिकायत पर सोमवार (28 अप्रैल) को फरीदाबाद के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई.

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी बिट्टू बजरंगी ऊर्फ राजकुमार पंचाल ने दावा किया कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि बिट्टू बजरंगी ने दावा किया कि उसे फोन पर अज्ञात कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
कई सालों से मुस्लिम समुदाय के लोग मुझसे नाराज- बिट्टू बजरंगी
अपनी शिकायत में बिट्टू बजरंगी ने कहा, "पिछले कई सालों से मुस्लिम समुदाय के लोग मुझसे समुदाय के लोग मुझसे नाराज हैं. वे बार-बार कहते हैं कि वे मुझे मार देंगे. मेरी जान और संपत्ति पर लगातार खतरा बना हुआ है, इसलिए मुझे सुरक्षा मुहैया कराई जाए."
'अगर मेवात गया तो मुझे मार देगा'
पुलिस ने बताया कि गौरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने अपनी शिकायत में बताया कि 21 अप्रैल को व्हाट्सएप कॉल पर एक कॉल आया. इस दौरान कॉलर ने उसे गालियां दीं और जान से मार डालने की धमकी भी दी. उसने अपनी शिकायत में कहा, "फोन करने वाले ने मुझे धमकाया अगर मैं मेवात आया तो वह मुझे गोली मार देगा." सरन पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.
15 अगस्त 2023 को गिरफ्तार हुआ था बिट्टू बजरंगी
हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में आरोप में बिट्टू बजरंगी को 15 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया गया था. बिट्टू बजरंगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 समेत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. उस पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर स्ट्रीम किए गए लाइव वीडियो में भड़काऊ टिप्पणियां कीं, जिसे इंटरनेट पर शेयर किया गया. हालांकि बाद में उसे 30 अगस्त 2023 को जमानत मिल गई.
विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था
बिट्टू बजरंगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद-एनआईटी सीट से चुनावी किस्मत आजमाई. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे बिट्टू को करारी हार का मुंह देखना पड़ा. उसकी जमानत भी जब्त हो गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















