हरियाणा में एक और पुलिस अधिकारी ने किया सुसाइड, अब रेवाड़ी में ASI ने की आत्महत्या
ASI Suicide in Haryana: रेवाड़ी में हरियाणा पुलिस में तैनात एएसआई ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. उन्होंने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

हरियाणा में पुलिस अधिकारियों के आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब रेवाड़ी में हरियाणा पुलिस में तैनात एएसआई ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मिले सुसाइड नोट के मुताबिक एएसआई ने पत्नी पर प्रताड़ना करने के आरोप लगाए हैं.
40 वर्षीय कृष्ण यादव गुरुग्राम पुलिस में बतौर एएसआई तैनात थे. घटना के वक्त रेवाड़ी के अपने पैतृक गांव जैनाबाद आए हुए थे. पत्नी दिल्ली में पीजीटी टीचर, घरेलू वजह मौत का कारण बताई जा रही है.
सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
डहीना चौकी इंचार्ज रजनीश के मुताबिक सुसाइड नोट में एएसआई ने पत्नी पर प्रताड़ना करने के आरोप लगाए हैं. अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही डहीना चौकी प्रभारी रजनीश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस नोट में कृष्ण कुमार ने अपनी पत्नी और अन्य ससुरालजनों पर मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी दिल्ली में एक सरकारी स्कूल में पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के रूप में कार्यरत है.
मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम
सुसाइड नोट में कृष्ण कुमार ने घरेलू तनाव को ही आत्महत्या की वजह बताया है. उन्होंने लिखा कि लगातार झगड़ों और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर वह यह कदम उठाने को मजबूर हुए. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी सहित तीन अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गंभीरता से जांच कर रही पुलिस
शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के हर पहलू की पड़ताल की जा रही है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से मिले सबूतों का परीक्षण किया जा सके.
Source: IOCL























