गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, 21 तोपों की दी गई सलामी
Vijay Rupani Funeral: पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उसी एयर इंडिया फ्लाइट में थे, जो 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुई. इसमें चालक दल समेत 241 यात्रियों की जान चली गई. शनिवार को उनका डीएनए मैच हुआ था.

Vijay Rupani News: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सोमवार (16 जून) को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो गया है. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. उनके अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित और सीएम भूपेंद्र पटेल भी शामिल हुए. अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में उनकी जान गई थी. रविवार (15 जून) को विजय रूपाणी का डीएनए मैच हुआ था.
राजकोट में पूर्व सीएम विजय रूपाणी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पहले राजकोट शहर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की थी. सुरक्षा और प्रबंधन के लिए 1,500 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया था.
#WATCH | Rajkot | Former Gujarat CM Vijay Rupani was given a 21-gun salute. The last rites of the former CM are being performed with full state honours.
— ANI (@ANI) June 16, 2025
Union Home Minister Amit Shah and Gujarat Governor Acharya Devvrat are also present pic.twitter.com/8i0PycBJmI
आधा झुका रहा तिरंगा
वहीं बीजेपी नेता विजय रूपाणी के निधन पर राजकीय शोक के तहत सोमवार (16 जून) को राज्य की अहम इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया. गुजरात विधानसभा, स्वर्णिम कॉम्प्लेक्स 1, गांधीनगर (चौक-0) में तिरंगा आधा झुकाकर फहराया गया.
एयर इंडिया प्लेन क्रैश में गई थी जान
पूर्व मुख्यमंत्री विजय उसी एयर इंडिया फ्लाइट में थे, जो 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुई. इसमें चालक दल समेत 241 यात्रियों की जान चली गई. 15 जून को सुबह 11 बजे के करीब विजय रूपाणी के डीएनए सैंपल का मिलान हुआ था. राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने जानकारी दी कि रविवार सुबह करीब 11:10 बजे उनका डीएनए मैच हो गया.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी ने विजय रूपाणी का डीएनए मिलान की जानकारी उनके परिजनों से साझा की थी. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडिया को बताया, "सीएम भूपेंद्र पटेल पूर्व सीएम विजय रूपाणी के आवास पर गए और परिवार को बताया कि डीएनए मिलान हो गया है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























