'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जिग्नेश मेवानी का आपत्तिजनक बयान, मच सकता है हंगामा, कहा- 'आतंक भूख से...'
India Strikes in Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. इस पर गुजरात कांग्रेस के नेता जिग्नेश मेवानी का आपत्तिजनक पोस्ट आया है.

India Strikes: गुजरात कांग्रेस के नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ऐसा पोस्ट किया है, जिस पर विवाद हो सकता है. उन्होंने लिखा कि 'युद्ध-प्रेमियों, धार्मिक घृणा और नकली राष्ट्रवाद से लड़ो. आतंक भूख से मर जाएगा.' हालांकि मेवानी ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.
इससे पहले जिग्नेश मेवानी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "नफरत नहीं, न्याय चाहिए. शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी की यह बात पूरे देश के लिए एक संदेश है." उन्होंने कहा कि जब दर्द इतना गहरा हो और तब भी कोई नफरत की नहीं, इंसाफ की बात करे तो हमें यह समझना होगा कि आतंक का जवाब नफरत नहीं है, संगठित न्याय और मजबूत व्यवस्था है."

हम पूछेंगे कि यह चूक क्यों हुई- जिग्नेश मेवानी
मेवानी ने लिखा था, "हम शहीदों को सलाम करते हैं. हम उनके परिवारों के साथ हैं और हम पूछेंगे कि यह चूक क्यों हुई? और कब तक यूं ही मासूम लोग बलिदान देते रहेंगे?" बता दें कि विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने कहा था, "कश्मीरियों या मुसलमानों से नफरत मत करो, हमें सिर्फ न्याय चाहिए." इसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















