Gujarat: भावनगर मेडिकल कॉलेज में इंस्टाग्राम के मजाक के बाद सीनियर ने इंटर्न्स को पीटा, 4 स्टूडेंट्स सस्पेंड
Bhavnagar News: सरकारी मेडिकल कॉलेज में इंस्टाग्राम के मजाक को लेकर बैचमेट्स और सीनियर ने 2 इंटर्न्स को पीट दिया, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस रैगिंग करार देते हुए चार छात्रों को निलंबित कर दिया है.

Bhavnagar Government Medical College: गुजरात के भावनगर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में दो इंटर्न्स के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, कुछ बैचमेट्स और एक सीनियर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किए गए मजाक को लेकर दोनों इंटर्न्स को बंधक बनाकर पीटा. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि कॉलेज प्रशासन ने इसे रैगिंग मानते हुए चार छात्रों को तत्काल निलंबित कर दिया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस घटना में घायल दो इंटर्न्स और उनका एक दोस्त अस्पताल में भर्ती हैं. शिकायतों के मुताबिक, इंटर्न ईशान कोटक और अमन जोशी ने आरोप लगाया कि उनके बैचमेट्स और एक सीनियर उनके दीक्षांत समारोह और खेल गतिविधियों के प्रबंधन को लेकर भी नाराज थे.
पीड़ित छात्रों ने की थी शिकायत
अमन जोशी ने अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार (7 मार्च) रात चार बैचमेट्स और एक सीनियर उनके हॉस्टल के कमरे में आए और जबरन उन्हें दूसरे कमरे में ले गए. वहां उनके साथ कई बार थप्पड़ मारकर गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई. आरोपियों को कॉलेज की खेल गतिविधियों को लेकर लिए गए उनके फैसलों पर आपत्ति थी.
वहीं ईशान कोटक ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें हॉस्टल के बाहर बुलाया गया और फिर चार बैचमेट्स ने उन्हें और उनके एक दोस्त को जबरन एक गाड़ी में बिठाया, घुमाया और फिर उनके साथ मारपीट की. कोटक ने बताया कि आरोपियों को उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए मजाक से आपत्ति थी, हालांकि वह पेज केवल हल्के-फुल्के मजाक के लिए बनाया गया था.
इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) के तहत गलत तरीके से बंधक बनाने, चोट पहुंचाने, सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज करने और शांति भंग करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कॉलेज प्रशासन ने की तत्काल कार्रवाई
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुशील झा ने कहा कि कॉलेज ने इस मामले को रैगिंग मानते हुए तत्काल कार्रवाई की है. कॉलेज की 11 सदस्यीय एंटी-रैगिंग कमेटी ने चार छात्रों को निलंबित कर उनके प्रमाणपत्र जब्त कर लिए हैं. यह कमेटी अगले शनिवार को दोबारा बैठक कर आगे की कार्रवाई तय करेगी.
ये भी पढ़ें - Gujarat: वलसाड के वापी इलाके में लगी भीषण आग, चपेट में आए 15 से ज्यादा कबाड़ गोदाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















