Gujarat: वलसाड के वापी इलाके में लगी भीषण आग, चपेट में आए 15 से ज्यादा कबाड़ गोदाम
Gujarat Fire News: वापी में आग इतनी भंयकर लगी कि इसने 15 से ज्यादा कबाड़ के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. आग लगने का कारण साफ नहीं है.

Gujarat Fire: गुजरात के वलसाड जिले के वापी इलाके में शनिवार को भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में 15 से ज्यादा कबाड़ के गोदाम आ गए. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
वहीं इस भीषण आग से हजारों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि अभी ये सटीक बताना मुश्किल होगा कि इस घटना से कितने रुपये की हानि हुई है. वहीं गनीमत ये रही कि इस भीषण आग हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है.
#WATCH | गुजरात | वलसाड जिले के वापी इलाके में आग लगी। आग में 15 से ज़्यादा कबाड़ के गोदाम जल गए। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/FppePiRVAO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2025
कबाड़ के कारण फैल गई आग
वलसाड के इलाके में लगी भीषण आग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आ रही हैं. इनमें आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठती दिख रही है. आसपास पूरा धुआं फैला हुआ है. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है लेकिन आग बुझाने में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. यहां सबकुछ जलकर खाक हो गया है. हालांकि कोशिश है कि किसी तरह आग पर काबू पा लिया जाए. कबाड़ के कारण आग यहां तेजी से फैला. यहां अचानक आग लगी लेकिन वजह पता नहीं चल पाई है.
गोधरा में बिल्डिंग में लगी आग
एक दिन पहले शनिवार को गांधीधाम के कामधेनु गौ सेवा ट्रस्ट में आग लग गई थी. जबकि 4 मार्च को गोधरा रेलवे स्टेशन के नजदीक एक पुरानी इमारत में आग लग गई थी. आग बुझाने के लिए 5-6 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी थी. इस आग में 5-6 मकान प्रभावित हुए थे. यहां तेल की दुकानें मौजूद हैं और उसी से लगी हुई आग आगे फैल गई.
ये भी पढ़ें- Gujarat: विमेंस डे पर PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर खास पहल, सिर्फ महिला पुलिसकर्मी करेंगी ये काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















