Gujarat News: फरवरी में AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली कुंदन कोठिया की हुई घर वापसी, लगाए ये आरोप
Gujarat AAP: सूरत नगर निगम (एसएमसी) की एक पार्षद, कुंदन कोठिया, जिन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़ दिया था और 14 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में चली गईं थी, अब वापस आप में लौट चुकी हैं.

Gujarat AAP: सूरत नगर निगम (एसएमसी) की एक पार्षद, कुंदन कोठिया, जिन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़ दिया था और 14 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में चली गईं थी, अब वापस आप में लौट चुकी हैं. कोठिया एसएमसी के वार्ड नंबर 4 से चुनी गईं थी, जिसमें पाटीदार समुदाय का दबदबा है. राज्य आप नेता गुलाब सिंह यादव ने अहमदाबाद में उनका स्वागत किया.
'आप मेरी पार्टी और परिवार है'
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए, कोठिया ने कहा, आप मेरी पार्टी और परिवार है, मैं प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, मनोज सोरथिया और अन्य लोगों की शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्होंने मेरी माफी स्वीकार कर ली है और बिना किसी शिकायत के मुझे पार्टी में वापस ले लिया. घर-वापसी के पीछे का कारण यह है कि हम अनुभवी राजनेता नहीं हैं और हमारे परिवार में राजनीति में कोई नहीं है.
'बीजेपी में रहते हुए मैं गलत कामों को सहन नहीं कर सकी'
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी में रहते हुए मैं गलत कामों को सहन नहीं कर सकी, हमारी आवाज दबा दी गई, और हम जनता से मिलने और घर-घर जाकर संपर्क करने जैसा कोई काम नहीं कर सके. हालांकि जब मैं आप में थी, हम सुबह घर से निकल जाते थे और लोगों से उनके घरों पर व्यक्तिगत रूप से मिलते थे. जबकि बीजेपी में मुझे पिंजरे में बंद पंछी की तरह महसूस हुआ और कोई आजादी नहीं दी गई. मैं इस तरह की जिंदगी से तंग आ चुकी हूं और मैंने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















