'गुजरात में लाखों की संख्या में हैं फर्जी वोटर', कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने BJP पर किया वार
Voter list politics: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि राज्य में लाखों वोटर फर्जी या डुप्लिकेट हैं. उनका आरोप है कि निर्वाचन आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है.

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कई लाख वोटर फर्जी, जाली या डुप्लिकेट हैं. चावड़ा का दावा है कि उनकी पार्टी ने मतदाता सूची की जांच की है और शुरुआती पड़ताल में यह बड़ा खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस संबंध में सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं और आने वाले दिनों में इसे जनता के सामने लाया जाएगा.
निर्वाचन आयोग पर लगाए आरोप
चावड़ा ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग सत्ताधारी भाजपा के दबाव में काम कर रहा है. उनके मुताबिक, आयोग ने राहुल गांधी से वोट चोरी और मतदाता सूची में अनियमितताओं के आरोपों पर हलफनामा मांगा है.
चावड़ा ने सवाल उठाया कि भाजपा नेताओं को आखिर क्यों इतनी जल्दी चिंता सताने लगी और वे स्पष्टीकरण देने लगे, जैसे कि रंगे हाथों पकड़े गए हों. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सच्चाई सबके सामने आएगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार की तरह गुजरात में भी मतदाता सूची का विश्लेषण किया गया और उसमें कई बाते सामने आई. चावड़ा ने कहा, “हमने अपने दावों के समर्थन में पूरी तैयारी कर ली है और प्रमाणों के साथ आने वाले दिनों में जनता को जानकारी देंगे.”
भाजपा ने किया पलटवार
गुजरात भाजपा प्रवक्ता यज्ञनेश दवे ने चावड़ा के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बिहार विधानसभा चुनाव में संभावित हार के डर से वोट चोरी जैसे बचकाने दावे कर रहे हैं.
दवे ने जोर देकर कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र संस्था है और देश के कई राज्यों में उसके नेतृत्व में चुनाव हुए हैं, जिनमें कांग्रेस को भी कई जगह जीत मिली.
भाजपा प्रवक्ता यज्ञनेश दवे तंज कसा कि अगर चुनाव में वोट चोरी होती, तो क्या कांग्रेस ने कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनाई? उन्होंने सवाल उठाए की इन राज्यों में क्या कांग्रेस ने वोट चोरी करके सत्ता हासिल की है.
Source: IOCL





















