गुजरात: विधवा महिला पर तलवार से चार बार किया गया वार, होटल मालिक पर हत्या का आरोप, जांच जारी
Gujrat News: गुजरात के जामनगर तालुका में विधवा महिला नीलमबेन महेशभाई अश्वार की तलवार के लगभग 4 वार कर हत्या कर दी गई.फिलहाल आरोपी फरार है और सिक्का पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

गुजरात के जामनगर तालुका के सिक्का गांव में, पंचवटी सोसाइटी में रहने वाली एक विधवा ब्राह्मण महिला की गुरुवार (14 अगस्त) की देर रात, तलवार से लगभग चार वार कर हत्या कर दी गई. इस हत्या के आरोप में एक होटल संचालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. जानकारी के अनुसार, महिला से एक अनुचित मांग की गई थी, जिसे उसने ठुकरा दिया.
इसी कारण यह हत्या की गई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. हत्या की वारदात के विवरण के अनुसार, जामनगर तालुका के सिक्का गांव की पंचवटी सोसाइटी में रहने वाली 36 साल कि विधवा महिला, नीलमबेन महेशभाई अश्वार, पर रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास तलवार से चार वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
आरोपी ने मृतका महिला से अनुचित मांग की थी - पुलिस
इस मामले में, सलाया में रहने वाले मृतका नीलमबेन के भाई, जयदीपभाई अरविंदभाई व्यास, ने सिक्का पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में, सिक्का में ही रहने वाले और सिक्का हाईवे रोड पर होटल चलाने वाले, सुखदेवसिंह वीराजी जाडेजा नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
पुलिस शिकायत के अनुसार, आरोपी ने मृतका महिला से अनुचित मांग की थी. जिसका विरोध करने पर, यह हत्या कर दी गई होने की आशंका जताई गई है. फिलहाल आरोपी फरार है और सिक्का पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस हत्यारे आरोपी की खोज में लगी
मृतका महिला, जिनके पति का पहले ही निधन हो चुका था, अपने दो बच्चों के साथ पंचवटी सोसाइटी में रहती थीं. आरोपी के संपर्क में आने के बाद, किसी रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसी दौरान यह हत्या किए जाने की जानकारी सामने आई है. सिक्का पुलिस हत्यारे आरोपी की खोज में लगी हुई है.
बता दें, इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक महिला पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है. अनजर थाने में ASI पद पर तैनात अरुणा नातू जाडवकी हत्या उनके लिव-इन पार्टनर और CRPF कांस्टेबल दिलीप डांगाचिया ने ही कर दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















