Ahmedabad News: युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने शुरू की पहल, सीएम ने दिया ये संदेश
Ahmedabad Police: नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहने और फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने एक पहल की है. इसको लेकर सीएम ने भी एक संदेश दिया है.

Thrill Addict Program: अहमदाबाद पुलिस ने रविवार को शहर के थलतेज इलाके में 'फिट इंडिया' अभियान को बढ़ावा देने और नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए थ्रिल एडिक्ट कार्यक्रम शुरू किया. यह आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा था, जो आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न है. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो और राज्य पुलिस के चेतक कमांडो बल द्वारा लाइव स्टंट किए गए. अहमदाबाद शहर के पुलिस आयुक्त, संजय श्रीवास्तव ने कहा, “यह हमारे चेतक बलों द्वारा प्रदर्शन का पहला चरण है, जिन्होंने आज एनएसजी के राष्ट्रीय बल के समानांतर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया. उनकी उत्कृष्टता का मूल फिटनेस में है जो युवाओं को उनसे सीखना चाहिए. अगला चरण साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित किया जाएगा.”
सीएम ने कही ये बात
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पत्रों के माध्यम से अपने संदेश दिए. सीएम ने कहा कि, "युवाओं को न केवल पढ़ना चाहिए बल्कि शारीरिक गतिविधियों को भी कुछ समय देना चाहिए. हमारे राष्ट्रीय और राज्य बलों द्वारा आज के प्रदर्शन के माध्यम से, हम अपने युवाओं को इस तरह की साहसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करते हैं.” संघवी ने सुरक्षा बलों से प्रेरणा लेकर युवाओं को नशे से दूर रहने और फिट रहने को कहा.
शहर में एनएसजी ने पहली बार किया प्रदर्शन
यह पहली बार था जब एनएसजी ने शहर में अपने कौशल का प्रदर्शन किया. लाइव स्टंट के दौरान कमांडो फोर्स ने चार तरह की रैपलिंग-लॉन्ग सीलिंग रैपलिंग, वॉल वॉक रैपलिंग, सरप्राइज रैपलिंग और हेड डाउन रैपलिंग का प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























