कौन हैं संजीव अरोड़ा? जिनके घर पर ED की पड़ी रेड, AAP सांसद संजय सिंह बोले- 'कई बार इनको...'
Sanjeev Arora: ईडी ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा के ठिकानों पर रेड मारी है. उनके एसोसिएट्स हेमंत सुद के घर भी ईडी ने छापेमारी की है. इसपर आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी को घेरा है.
Sanjeev Arora ED Raid: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची है. अरोड़ा के गुरुग्राम और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसको लेकर आप नेता केंद्र की बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं. 61 वर्षीय सांसद के आवास पर एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी की जा रही है. यह एक जमीन की धोखाधड़ी का मामला है.
ईडी सूत्रों के मुताबिक संजीव अरोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी के जरिए अपनी कंपनी के नाम पर जमीन का हस्तांतरण किया है. संजीव अरोड़ा के एसोसिएट्स हेमंत सुद के ठिकाने भी भी ईडी ने रेड मारी है. वे रीयल स्टेट के बड़े कारोबारी हैं. इसके अलावा चंद्रशेखर अग्रवाल के ठिकानों पर भी जालंधर में रेड मारी गई है. महादेव एप मामले में भी इसका नाम सामने आया था.
कौन हैं संजीव अरोड़ा?
61 वर्षीय संजीव अरोड़ा 1986 से व्यवसाय में रहे हैं. रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से उन्होंने एक सफल एक्सपोर्ट हाउस चलाया है. उन्होंने अमेरिका के वर्जीनिया में अपना एक्सपोर्ट ऑफिस खोलकर अपना काम शुरू किया था. उन्होंने लुधियाना में भी एक अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क विकसित किया था.
मेक इन इंडिया योजना के तहत 2019 में उन्होंने सुजूकी मोटर्स गुजरात प्लांट के साथ टाई-अप किया और लौह धातु व्यवसाय में भी कदम रखा. इसके अलावा उनकी ओर से महिलाओं के कपड़े बनाने वाले ब्रांड फेमेला फैशन लिमिटेड को भी लांच किया गया. वे कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाते हैं. ब्रेस्ट कैंसर की मरीजों का इसमें इलाज होता है. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं.
ईडी की रेड पर संजीव अरोड़ा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, तलाशी अभियान के कारण के बारे में निश्चित नहीं हूं, एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए."
ईडी की रेड पर क्या बोले संजय सिंह?
संजीव अरोड़ा के आवास पर ईडी की रेड को लेकर सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "एक और सुबह, एक और रेड. आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED वाले पहुंचे हैं. पीएम मोदी की फर्जी केस बनाने वाली मशीन 24 घंटे आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हुई है. SC ने भी कई बार इनको लताड़ा की झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी ED को समझ नहीं आ रहा. ये एजेंसियों कोर्ट को नही मानती, सिर्फ अपने आका की मानती है. लेकिन, पीएम मोदी का अहंकार आम आदमी पार्टी के नेताओं के हौसलों के सामने बिल्कुल फेल है. फर्जी केस और रेड वाले हथकंडों से आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी को तोड़ नहीं सकते पीएम मोदी."
यह भी पढ़ें: AAP सासंद संजीव अरोड़ा के घर ED की रेड! मनीष सिसोदिया का दावा, बोले- 'पीएम मोदी ने अपने...'