वक्फ बिल पर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान, 'जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं, उन्हें...'
Waqf Bill Passed: दिल्ली BJP ने लोकसभा में वक्फ बिल पारित होने पर इसे मुस्लिम तरक्की का मार्ग बताया. पार्टी नेताओं ने कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के सही उपयोग को सुनिश्चित करेगा.

Waqf Bill News: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने का दिल्ली बीजेपी ने समर्थन किया है. मंगलवार (2 अप्रैल) को राजधानी के 6 प्रमुख स्थानों, जिनमें रेल भवन चौराहा भी शामिल है, पर अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मिठाई बांटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बिल को मुस्लिम समुदाय के विकास में मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा, “इसे वक्फ संशोधन बिल के बजाय वक्फ इंप्रूवमेंट बिल कहना ज्यादा सही होगा. वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग न होने के कारण पसमंदा मुस्लिम समुदाय को कभी इनका लाभ नहीं मिला. यह बिल उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगा.”
वीरेंद्र सचदेवा ने इस बिल का विरोध करने वालों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “आखिर वक्फ की जमीनों पर अस्पताल और स्कूल क्यों नहीं बनते? ये जमीनें अटपटे दामों में क्यों बेची जाती हैं? जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं, उन्हें इन सवालों पर विचार करना चाहिए.”
अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने कहा, “आजादी के 75 वर्षों में पहली बार कोई प्रधानमंत्री वक्फ संपत्तियों पर कुछ लोगों का कब्जा हटाकर आम मुस्लिमों को इनका वास्तविक हक देने की कोशिश कर रहे हैं. यह बिल 97 लाख सुझावों पर विचार करने के बाद लाया गया है और इसका विरोध राजनीति से प्रेरित है.”
BJP कार्यकर्ताओं में उत्साह
इस मौके पर नईम सैफी, फैसल मंसूरी, शबाना रहमान, इरफान सलमानी, जुल्फिकार अली, इम्तियाज अहमद, मुर्शिदा खातून और खालिद चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने इसे पसमंदा मुस्लिम समाज के लिए कल्याणकारी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.
बिल का उद्देश्य क्या है?
BJP नेताओं का कहना है कि यह बिल वक्फ संसाधनों के दुरुपयोग को रोककर मुस्लिम समुदाय के कमजोर वर्गों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के हितों की रक्षा करेगा. इससे वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित होगा और मुस्लिम समाज को वास्तविक लाभ मिलेगा.
Source: IOCL






















