'दिल्ली की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी...', वीरेंद्र सचदेवा ने कांग्रेस-AAP पर साधा निशाना
Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री आतिशी के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले 26 सालों में कांग्रेस और AAP ने दिल्ली का विकास नहीं किया.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री आतिशी के आरोपों का खंडन करने हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने दिल्ली को पंद्रह साल बर्बाद किया और उसके बाद अब लगभग 12 सालों से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने. आज जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को लग रहा है कि वह दिल्ली में चुनाव हार रहे हैं तो एक विशेष वर्ग का वोट पाने के लिए दोनों में होड़ मची हुई है ताकि वो अपनी ज़मीनी राजनीति बचा सके.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज एक दूसरे पर सवाल खड़े कर रहे आतिशी और अजय माकन की ग़ैरत तब कहां गई थी, जब लोकसभा चुनाव में दोनों एक दूसरे के साथ हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे. सचदेवा ने कहा कि आज सिर्फ़ वे ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी से पूछना चाह रही है कि जब वे राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ मिलकर फ़ोटो क्लिक करवा रहे थे, जब इंडिया गठबंधन के तहत दोनों देश भ्रमण कर रहे थे उस वक्त उनकी ग़ैरत कहां चली गई थी.
सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है दिल्ली की जनता
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सीएम आतिशी वही स्क्रिप्ट बोल रही हैं जो कांग्रेस बुलवाना चाहती है और कांग्रेस वही कर रही है जो आम आदमी पार्टी करवाना चाहती है. इसलिए दिल्ली में अगर कांग्रेस को वोट दें तो वह आम आदमी पार्टी को जाएगा और अगर आम आदमी पार्टी को वोट करें तो वह कांग्रेस को जाएगा. लेकिन इस बार दिल्ली की जानता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है और सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है.
इसे भी पढ़ें: शराब पीकर स्टंट करने वाले सावधान! नए साल से पहले दिल्ली पुलिस ने बनाया ये प्लान, जान लीजिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















