Delhi News: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने फारूक अब्दुल्ला पर साधा निशाना, कहा- उन्हें पाकिस्तान इतना पसंद है तो वहीं जाकर बस जाएं
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर उन्हें पाकिस्तान से इतना प्रेम है तो वहीं जाकर क्यों नहीं बस जाते हैं.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए पर निशना साधा है. जोशी ने कहा कि फारुक अब्दुल्ला को पाकिस्तान ही बसना जाना चाहिए.
दरअसल पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, "फारूक अब्दुल्ला कई बार कह चुके हैं कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए. अगर उन्हें पाकिस्तान इतना पसंद है तो उन्हें वहीं बसना चाहिए."
He has said many times that India should talk to Pakistan. If he likes Pakistan so much, then he should settle there: Union Minister Prahlad Joshi on National Conference leader Farooq Abdullah pic.twitter.com/tJGYnYqYNT
— ANI (@ANI) December 14, 2021
फारूक अब्दुल्ला ने कहा था शांति के लिए दोनों देश बातचीत करें
बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर में एक आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और सरकार से क्षेत्र में शांति लाने का रास्ता खोजने के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करने को कहा था. उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों को "अपना अहंकार त्यागना चाहिए" और बातचीत के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने केंद्र से घाटी में आतंकवाद को खत्म करने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का "दिल जीतने" के लिए भी कहा था.
जोशी ने फारूक के बयान की निंदा की है
उनके इसी बयान की निंदा करते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि देश को 35 साल बाद एक बेहद मजबूर प्रधानमंत्री मिला है. 2014, 19 और अब 24 में भी फिर वही आने वाले हैं. कई बार कुछ लोग बिना समझते हुए सच बोल दिया करते हैं. पाकिस्तान से बातचीत को लेकर वे बहुत बार कह चुके हैं अगर उन्हें पाक से इतना लगाव है तो वहीं जाकर बस जाएं.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















