ताहिर हुसैन को प्रचार के लिए 6 दिनों की कस्टडी परोल, बेटे ने कहा, 'इस बार भी पूरे विधानसभा में...'
Tahir Hussain Prole News: मुस्तफाबाद सीट से AIMIM प्रत्याशी ताहिर हुसैन के बेटे सदाम हुसैन ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमें इतनी राहत दी.

Sadam Hussain on Tahir Hussain Prole: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्तफाबाद सीट से AIMIM प्रत्याशी और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से 6 दिन की कस्टडी परोल मिलने के बाद उनके बेटे सद्दाम हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस चुनाव में अपने पिता की जीत का भी दावा किया है.
ताहिर हुसैन के बेटे सदाम हुसैन ने कहा, ''मैं सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमें इतनी राहत दी. यह हमारे लिए एक अच्छा फैसला है. हमारे वालिद साहब कल आएंगे.''
#WATCH | Sadam Hussain, son of AIMIM candidate for #DelhiElection2025 and Delhi riots accused, Tahir Hussain, says, " I thank the Supreme Court from the bottom of my heart, this is a good order. We will follow all the guidelines of the bail. People and family members are… https://t.co/fSFM8WQjub pic.twitter.com/oSOVfOojX7
— ANI (@ANI) January 28, 2025
हम परोल के सभी शर्तों का पालन करेंगे- सद्दाम हुसैन
ताहिर हुसैन के आने के बाद क्या-क्या तैयारियां रहेंगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''हम परोल के सभी दिशानिर्देशों और शर्तों का पूरा पालन करेंगे. आवाम भी बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रही है. हमारा पूरा परिवार भी उनका इंतजार कर रहा है. इंशा अल्लाह बहुत अच्छा माहौल रहेगा. पहले भी पतंग-पतंग थी और इस बार भी पूरे विधानसभा क्षेत्र में पतंग और भी मजबूती से उड़ेगी.''
मुस्तफाबाद सीट पर मेरे पिता की जीत होगी- सद्दाम हुसैन
उन्होंने आगे कहा, ''हम पूरी तैयारी के साथ इस चुनाव के लिए कैंपेन करेंगे.'' मुस्तफाबाद सीट पर कितना रुझान मिल रहा है? इस पर उन्होंने कहा, ''हर शख्स बतौर हमदर्दी अपना चुनाव समझकर इसे लड़ा रहा है और इंशा अल्लाह मेरे पिता की जीत भी होगी.''
ताहिर हुसैन को SC से मिली 6 दिनों की कस्टडी परोल
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (28 जनवरी) को साल 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को राहत देते हुए चुनाव प्रचार के लिये 6 दिन की कस्टडी परोल दी. जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संदीप मेहता की तीन सदस्यीय बेंच ने 29 जनवरी से 3 फरवरी तक पुलिस हिरासत में चुनाव प्रचार करने की हुसैन की याचिका स्वीकार कर ली.
ताहिर हुसैन दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. कस्टडी परोल के तहत कैदी को सशस्त्र पुलिस कर्मियों द्वारा सभा स्थल तक ले जाया जाता है. दिल्ली की सभी सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें:
BJP नेता कपिल मिश्रा की सभा के पास ही अरविंद केजरीवाल की रैली, कहा- 'थोड़े भटक गए हैं, लेकिन...'
Source: IOCL





















