Delhi News: जान बचाने के लिए रोहिणी में मॉल की तीसरी मंजिल से कूदी महिला डांसर, हुई दर्दनाक मौत
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय महिला डांसर का नाम राखी है.इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

Delhi News: दिल्ली के रोहिणी स्थित नॉर्थ एक्स मॉल की तीसरी मंजिल से एक महिला डांसर की गिरने से मौत हो गई. दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय महिला डांसर का नाम राखी है. राखी की बहन निशा पांडेय ने पुलिस को दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वो और उसकी बहन प्रोफेशनल डांसर हैं और उन दोनों का शनिवार को नॉर्थ एख्स मॉल में स्टेज शो था. इसे विजय नाम के शख्स ने आयोजित किया था. मृतक महिला की बहन ने बताया कि यह पार्टी रात करीब 11 बजे से सुबह 4.30 बजे तक चली. निशा का आरोप है कि इसके बाद राखी और उसकी बहन निशा जब 4.30 बजे वापस जाने लगीं तो विजय अपने 3-4 साथियों के साथ उसकी बहन के पास आया और डांस करने के लिए जबर्दस्ती करने लगा. जब राखी ने मना किया तो विजय और उसके साथियों ने राखी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
निशा का आरोप है कि जब उसने और पार्टी में आई एक और डांसर ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई. निशा का कहना है कि इसके बाद राखी अपनी जान बचाने के लिये वहां से भागी और उसने नीचे छलांग लगा दी. विजय के साथी ही उसकी बहन को अस्पताल लेकर गए और फिर वहां से भाग गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने राखी को मृत घोषित कर दिया. दिल्ली के रोहिणी जिला के प्रशांत विहार थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, विजय और उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Omicron: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लगेगी रोक? दिल्ली सरकार ने दिया ये बड़ा संकेत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























