भगदड़ से सबक! होली पर भीड़ से निपटने के लिए दिल्ली की इन 6 स्टेशनों पर रेलवे ने किए ये खास इंतजाम
Delhi News: उत्तर रेलवे ने होली के त्यौहार के लिए स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए कई उपाय किए हैं. दिल्ली मंडल के 6 स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. विशेष ड्यूटी अधिकारी तैनात किए गए हैं.

Delhi Railway News: उत्तर रेलवे की ओर से होली के त्यौहार के लिए स्टेशनों पर जुटने वाली भीड़ का प्रबंधन करने के लिए कई उपाय किए गए हैं. दिल्ली मंडल में आने वाले 6 स्टेशनों नई दिल्ली, दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार, गाजियाबाद और पानीपत स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए मिनी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.
ट्रेन संचालन और भीड़ नियंत्रण की निगरानी करने और मिनी कंट्रोल के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए विशेष ड्यूटी अधिकारी (एसडीओ) भी तैनात किए गए हैं. उत्तर रेलवे की ओर से नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर सुरक्षा के लिए विशेष होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं और इन होल्डिंग एरिया में ही टिकट बुकिंग काउंटर भी स्थानांतरित किए गए हैं.
इसके अलावा रेलवे की ओर से फैसला किया गया है कि बिना टिकट यात्रियों को अब इन स्टेशनों के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. केवल उन्हीं यात्रियों को स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति है जिनके पास वैध टिकट हैं.
टीटीई को विशेष वर्दी
इसके अलावा टीटीई को विशेष वर्दी प्रदान की गई है, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके और निर्बाध टिकट जांच में मदद मिल सके. मिनी कंट्रोल के साथ बेहतर समन्वय के लिए टीटीई और आरपीएफ कर्मचारियों को वॉकी टॉकी प्रदान की गई है. विशेष ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
होली स्पेशल ट्रेनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 16 से ही चलने का निर्णय किया गया है. इसके अलावा, अधिक व्यस्तता वाली कुछ ट्रेनों को भी नई दिल्ली के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 16 पर ट्रांसफर कर दिया गया है.
दिल्ली मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों से नियमित आरक्षित और अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई गई है. 9 मार्च तक ही दिल्ली मंडल से कुल 14 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं (नई दिल्ली से 5, आनंद विहार से 6, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 2 और सराय रोहिल्ला स्टेशन से 1 होली स्पेशल ट्रेन को चलाया गया है.
इसके अलावा उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते महीने मची भगदड़ से सबक लेते हुए यात्रियों को ट्रेनों में निर्बाध रूप से चढ़ाने के लिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई अप्रिय घटना न हो, एक कतार विभाजक (सर्पेन्टाइन रूप) तैयार किया गया है. इसके साथ ही आरक्षित टिकट वाले यात्री आसानी से अपने कोच में चढ़ सकें और कोई भी वंचित या प्रतीक्षा सूची वाला यात्री आरक्षित कोच में प्रवेश न कर सके इसके लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं. साथ ही नई दिल्ली और स्टेशनों पर विशेष टिकट जांच दल तैनात किया गया है.
इसके अलावा उत्तर रेलवे के मुताबिक स्टेशन पर भीड़ के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए सभी फुट ओवर ब्रिज पर आरपीएफ की पर्याप्त तैनाती की गई है.
इसके साथ ही होली के लिए जुटने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे अजमेरी गेट साइड पर प्लेटफॉर्म 1-15 के लिए एंट्री गेट नंबर 8 के FOB 3), FOB 2 और FOB 1 के माध्यम से होता है. प्लेटफॉर्म 1-15 पर प्रवेश अब गेट 10 (प्लेटफॉर्म 16) के माध्यम से संभव नहीं है. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर 16 के लिए जाने वाले आरक्षित यात्रियों को गेट 10 से प्रवेश करना होगा, जबकि प्लेटफॉर्म 16 के लिए जाने वाले अनारक्षित यात्रियों को गेट 12 से प्रवेश करना होगा.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम ने ली करवट, अगले 4 दिन के लिए बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















