दिल्ली के चाणक्यपुरी में दो दिवसीय आम महोत्सव, देशभर की आम की किस्मों का ले सकेंगे स्वाद
Mango Festival: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद 5-6 जुलाई को दो दिवसीय आम महोत्सव आयोजित करेगी. महोत्सव में आम और उससे बने उत्पादों का स्वाद लेने और खरीदने का अवसर मिलेगा.

Delhi News: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने घोषणा की है कि वह आगामी 5 और 6 जुलाई, 2025 को चाणक्यपुरी स्थित प्रतिष्ठित पालिका सेवा अधिकारी संस्थान (PSOI) में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन करेगी. यह उत्सव दोनों दिन शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेगा.
यह आम महोत्सव एनडीएमसी के सांस्कृतिक और मौसमी आयोजनों को बढ़ावा देने की पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को एक मंच पर लाकर भारत की सांस्कृतिक विविधता और पारंपरिक फलों का उत्सव मनाना है.
महोत्सव में भारत के विभिन्न हिस्सों से लाई गई आम की बेहतरीन किस्मों का स्वाद लेने और खरीदने का अवसर मिलेगा. साथ ही आम से बने जूस, अचार, गूदा और मिठाइयों जैसे कई अन्य उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे.
सभी के लिए खुला रहेगा प्रवेश
इस आयोजन में वरिष्ठ नौकरशाहों, गणमान्य व्यक्तियों, पीएसओआई के सदस्य और उनके परिवारों के साथ-साथ आम नागरिकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति की उम्मीद है. यह महोत्सव सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पारंपरिक भारतीय पाक-कला का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा.
1 जुलाई तक भेज सकते हैं भागीदारी का प्रस्ताव
एनडीएमसी ने देशभर के आम उत्पादकों, सहकारी समितियों और विक्रेताओं से आम महोत्सव में भागीदारी के लिए 1 जुलाई, 2025 तक ईमेल के माध्यम से ‘रुचि की अभिव्यक्ति (EOI)’ भेजने का आह्वान किया है. चयनित प्रतिभागियों को निःशुल्क स्टॉल और आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
पालिका सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट (पीएसओआई), एनडीएमसी के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत और सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत एक प्रमुख क्लब है, जो एनडीएमसी, केंद्र और राज्य सरकारों तथा अखिल भारतीय सेवाओं के 1,000 से अधिक वरिष्ठ सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों को सेवाएं देता है. यह स्थल अपने शांत वातावरण, उत्तम भोजन सुविधाओं और सांस्कृतिक आयोजनों के कारण सामुदायिक आयोजनों का लोकप्रिय केंद्र बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Weather: इंतजार खत्म, दिल्ली-एनसीआर में पहुंचा मानसून, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

