Delhi: इंस्टाग्राम पर पत्नी बनाती थी रील्स, नजफगढ़ में नाराज पति ने गला घोंटकर ले ली जान
Najafgarh Murder Case: नजफगढ़ में एक ई-रिक्शा चालक अपनी पत्नी के इंस्टाग्राम रील्स बनाने से इतना नाराज था कि पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली के नजफगढ़ में मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर पत्नी के सक्रिय रहने व रील्स बनाने को लेकर नाराज पत्नी ने गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति अमन ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन किसी तरह आरोपी बच गया. घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है, जब घर में दोनों के दो मासूम बच्चे सो रहे थे. आरोपी अमन एक ई-रिक्शा चलाकर है. मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के मुताबिक, अमन अपनी पत्नी रजनी के रील बनाने की आदत से नाराज था. आरोपी अमन को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होता था. इसी शक और गुस्से में उसने रजनी देवी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी अमन ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने फांसी का फंदा लगाया, लेकिन फंदा टूट जाने की वजह से उसकी जान बच गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
रील्स बनाने को लेकर नाराज था पति
नजफगढ़ में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है. पड़ोसियों के अनुसार अमन और रजनी देवी के बीच रील्स बनाने को अक्सर विवाद होता था. पुलिस अब परिजनों और आस-पड़ोस से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह साफ हो सके. पुलिस को पड़ोसियों से बात करने पर पता चला की दोनों के बीच दो-तीन दिन से झगड़ा चल रहा था. जिसकी आवाज घर के बाहर तक आती थी, कई बार पड़ोसियों ने पति को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं समझा.
पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या
घटना की रात बारिश हो रही थी और आसपास के सभी लोग घर के अंदर मौजूद थे. आरोपी अमन ने मौके का फायदा उठाते हुए, पत्नी को मारने का प्लान बनाया. देर रात के बाद सुबह करीब 4 बजे उसने सोती हुई पत्नी का गला दबा दिया. दम घुटने से पत्नी रजनी की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी का अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के कुछ देर बाद आरोपी पति ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए खुद को माने की कोशिश की. जैसे ही आरोपी ने रस्सी से फंदा बनाया तो वो टूट गया और जिससे उसकी जान बच गई. अस्पताल में आरोपी का पुलिस की देखरेख में इलाज चल रहा है. जल्द ही आरोपी अमन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















