Delhi: डिप्टी स्पीकर पद को लेकर मोहन सिंह बिष्ट का बड़ा बयान, 'जब पता लगेगा तो वे...'
Delhi News: मोहन सिंह बिष्ट ने डिप्टी स्पीकर बनाए जाने पर कहा कि अभी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है. वहीं यमुना सफाई पर उन्होंने कहा कि जिसकी आंखें नहीं खुलीं, वो जाकर देख लें.

Delhi Latest News: मोहन सिंह बिष्ट ने इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल सीट जीत कर अलग पहचान बनाई है. उन्होंने दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट पर जीत कर दर्ज की है. सूत्रों की मानें तो उन्हें दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी के तौर पर डिप्टी स्पीकर का पद दिया जा सकता है. इस पर मोहन सिंह बिष्ट ने खुद प्रतिक्रिया दी है.
मोहन सिंह बिष्ट से दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए जाने की संभावना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट से ही पता चला है. फिलहाल कोई आधिकारिक कॉल या पत्र नहीं मिला है. जब पता लगेगा तो वे खुद बताएंगे"
उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जानबूझकर दिल्ली की जनता को आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित रखा, जबकि सभी बीजेपी शासित राज्यों में आयुष्मान योजना लागू हो गई थी. दिल्ली की जनता को संजीवनी योजना के नाम पर बरगलाने का काम किया, जबकि बीजेपी ने जो भी वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया.
बिष्ट ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार की तरफ से दिए जाएंगे, ताकि किसी भी मरीज को उपचार के दौरान कोई बाधा न पहुंचे.
आतीशी अब पूर्व हैं, वर्तमान नहीं- बिष्ट
वहीं उन्होंने विपक्षी आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. पूर्व सीएम आतीशी के द्वारा महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये भेजने को लेकर उन्होंने कहा, "वो पहले अपनी चिंता करें, अब वो पूर्व हो गई हैं वर्तमान नहीं है. हमारी सरकार का दायित्व बनता है जो हमने अपने घोषणापत्र में कहा है निश्चित रूप से वह होगा. हो सकता है 2-4 दिन आगे पीछे हो लेकिन जल्द से जल्द इस काम को किया जाएगा"
अलका लांबा खुद जाकर यमुना में देखें- बिष्ट
मोहन सिंह बिष्ट ने कांग्रेस नेता अलका लांबा के यमुना की सफाई वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई का काम पहले ही शुरू हो चुका है. अगर उनकी (अलका लांबा) आंखे नहीं खुली है तो उन्हें यमुना नदी का दौरा करना चाहिए और देखना चाहिए कि वहां मशीनें लगाई गई हैं. हमारे लिए यमुना मैया की सफाई सर्वोपरि है. अब जब बीजेपी की सरकार आ गई है तो हम यमुना को गंदा नहीं रहने देंगे.'
ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Session: नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से, CAG रिर्पोट पेश करेगी BJP सरकार
टॉप हेडलाइंस

