Delhi: अब सिंगापुर-लंदन जैसे दिखेंगे बस स्टॉप! दिल्ली के यात्रियों के लिए सरकार की नई सौगात, क्या होगा खास?
Delhi News: अब दिल्ली के बस स्टॉप भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे. LED, डिजिटल डिस्प्ले और स्टेनलेस स्टील से BQS जल्द तैयार होंगे. 2800 से अधिक नए शेल्टर प्रस्तावित हैं. परिवहन मंत्री ने इसकी जानकारी दी.

Delhi Bus Stop News: दिल्ली में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित आधुनिक और आकर्षक बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे. इसकी जानकारी खुद परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार (24 जून) को दी है. उन्होंने कहा है कि अब दिल्ली में भी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित आधुनिक और आकर्षक बस क्यू शेल्टर (BQS) बनाए जाएंगे. इसके लिए बेंगलुरु, नवी मुंबई, सिंगापुर, लंदन और चीन जैसे शहरों के मॉडल का गहन अध्ययन किया जा रहा है.
बीक्यूएस में कुछ ऐसी होंगी सुविधाएं
एक समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिल्ली के बीक्यूएस को विश्व स्तरीय स्वरूप देने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर सहित देश और विदेश के अन्य शहरों में लागू डिजाइन और तकनीक का तुलनात्मक विश्लेषण किया जा रहा है. इन बीक्यूएस में LED लाइटिंग, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, और रूट नंबर की जानकारी देने वाली तकनीक शामिल होगी ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए बीक्यूएस के निर्माण में स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया जाएगा, जिससे संरचना मजबूत, आकर्षक और दीर्घकालिक होगी. इस प्रोजेक्ट के लिए एक खुली प्रतियोगिता के माध्यम से बेस्ट डिजाइन चुना जाएगा. उसके बाद अंतिम डिजाइन को स्वीकृति देकर निर्माण, संचालन और रख-रखाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हटाए जाएंगे जर्जर बस स्टॉप- पंकज सिंह
मंत्री ने बताया कि दिल्ली में फिलहाल 4,627 बीक्यूएस लोकेशन अधिसूचित हैं, जिनमें से 2,021 पहले से चालू हैं. अब 1,397 नए शेल्टरों के निर्माण का प्रस्ताव है, जबकि 1,459 नए स्थान भविष्य की योजना में शामिल किए गए है. कुल मिलाकर 2,800 से अधिक नए बीक्यूएस बनाए जाएंगे.
पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पुराने और जर्जर बस स्टॉप को हटाकर आधुनिक बीक्यूएस तैयार करने की योजना तैयार कर ली गई है. इसके साथ ही, बस रूट के पुनर्संगठन पर भी तेजी से काम हो रहा है ताकि यात्री सुविधाओं में और अधिक सुधार हो सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























