Delhi News: वैष्णो देवी यात्रा में दिल्ली के परिवार पर टूटा कहर, 6 लोगों की मौत
Vaishno Devi landslide: दिल्ली के बुराड़ी में वैष्णो देवी यात्रा पर गए एक परिवार के 6 सदस्य भूस्खलन में मारे गए। मृतकों में अजय, राजा, पिंकी, दीपांशी, तानिया और पुकार शामिल हैं.

दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र के अंतर्गत केशव नगर कॉलोनी में एक ही परिवार और उनके रिश्तेदारों को मिलाकर 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस परिवार और रिश्तेदारी से मिलाकर कुल 16 लोग माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे और लैंड स्लाइडिंग के दौरान इस एक ही घर के अंदर रहने वाले चार लोग और दो उनके रिश्तेदार 6 की दर्दनाक मौत हो गई. इनके दो बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती है जिनमें से एक मासूम बच्चा आईसीयू में है जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
यह परिवार बुराड़ी क्षेत्र के अंतर्गत केशव नगर में रहता है, 45 साल का अजय और उसका भाई 38 साल का राजा, राजा की पत्नी पिंकी और उनकी 12 साल की बेटी दीपांशी इस हादसे में मौत की शिकार हो गई. 17 साल की तानिया और 23 साल की पुकार भी उनके रिश्तेदार की बेटियां थी वे गाज़ियाबाद से इनके साथ गई थी और मौत का शिकार हो गई.
परिवार हो गया हादसे का शिकार
इस घर में अब बुजुर्ग माता-पिता के अलावा एक छोटा सा बच्चा और एक बच्ची बचेन हैं. बुजुर्ग राजकुमारी भी परिवार के साथ यात्रा पर गई थी, लेकिन वह बुजुर्ग होने की वजह से पालकी में बैठ गई और साथ में एक बच्ची को भी पालकी में बैठा दिया गया. वह अर्ध कुंवारी तक ऊपर पहुंच गए, लेकिन बाकी परिवार हादसे का शिकार हो गया.
'परिवार के ऊपर फूट पड़ा है दर्द का पहाड़'
हादसे के बाद से बुजुर्ग माता-पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल है. अब घर में एक छोटा बच्चा - बच्ची और दो बुजुर्ग बचे हैं. इसलिए इस परिवार के ऊपर दर्द का पहाड़ फूट पड़ा है. प्रशासन की अब तक की मदद से भी परिवार नाखुश है क्योंकि शमशान घाट में दाह संस्कार के दौरान भी इनसे जो फीस ली गई, वह भी रिश्तेदारों द्वारा ही मदद करनी पड़ी क्योंकि घर में कोई बचा नहीं था.
आपदा प्राकृतिक जरूर थी लेकिन आपदा के बाद इस परिवार की देखरेख करना भी प्रशासन की जिम्मेदारी होती है, वह जिम्मेदारी प्रशासन निभाते हुए नजर नहीं आ रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















