Highlight: 'हम तो रथ के घोड़े हैं, हमारा असली सारथी...', मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान
Manish Sisodia Highlight Updates: आप नेता मनीष सिसोदिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'आपके आसुंओं की ताकत है कि जेल के ताले भी पिघल जाते हैं.

Background
Manish Sisodia News: आप नेता मनीष सिसोदिया जेल से रिहाई के एक दिन बाद परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित लोकप्रिय हनुमान मंदिर पहुंच गए हैं. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने पूजा अर्चना की और सभी के भलाई के लिए आशीर्वाद मांगा. सिसोदिया आज राजघाट भी जांएगे. उसके बाद वह सुबह 12:00 बजे आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पहुंचेंगे, जहां वो पार्टी नेताओं और समर्थकों से मुलाकात करेंगे. यहां पर उनका संबोधन भी होगा.
इससे पहले शुक्रवार (9 अगस्त) को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे और केजरीवाल की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायकों समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी और कहा कि वह 17 माह से हिरासत में हैं. शीर्ष अदालत ने अधीनस्थ अदालतों की आलोचना करते हुए कहा कि मामले की सुनवाई शुरू हुए बिना लंबे समय तक जेल में रखे जाने से वह जल्द सुनवाई के अधिकार से वंचित हुए हैं.
तिहाड़ से रिहा होने के बाद सिसोदिया ने कहा कि उन्हें संविधान और लोकतंत्र की ताकत के कारण जमानत मिली है और यही ताकत केजरीवाल की रिहायी सुनिश्चित करेगी. सिसोदिया शुक्रवार को समर्थकों की जय-जयकार और नारों के बीच जेल से बाहर निकले, जबकि उस समय शहर में भारी बारिश हो रही थी.
खुशी से झूमते पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया को कंधों पर उठा लिया और जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का भी समर्थन किया और नारे लगाए, 'जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल जी छूटेंगे.
ये भी पढ़ें:
मनीष सिसोदिया की जमानत पर AAP ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार तो BJP ने दिया ये बड़ा बयान
मनीष सिसोदिया ने किसे कहा जुमलेबाज?
आम मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत को 2027 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो एक-एक बच्चे के लिए शानदार सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों के फीस को कंट्रोल में रखना होगा. अगर कोई यह कहता है कि सभी को शिक्षित और स्वस्थ किए बिना भारत को विकसित राष्ट्र बना देंगे तो वो बड़ा जुमलाबाज होगा.
Manish Sisodia Live: BJP वाले भुलावे में न रहें - मनीष सिसोदिया
बीजेपी को लगता है कि मनीष सिसोदिया को रोककर दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिलाने देंगे. अगर वो ऐसा सोचते हैं तो वो भुलावे में हैं. इसके लिए मैं, अपनी जान की बाजी लगा दूंगा. बीजेपी वालों को वैसा नहीं करने दूंगा. मैं, लोगों से कहूंगा कि सीएम अरविंद केजरीवाल, इसलिए जेल में नहीं है कि उन्होंने बुरे काम किए, बल्कि वो जेल में इसलिए हैं कि दिल्ली वालों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















