महिपालपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर सुसाइड दिखाने की कोशिश, फिर ऐसे हुआ खुलासा
Delhi Crime News: दिल्ली के महिपालपुर में एक पति ने नशे में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को दुपट्टे से लटका दिया.

Mahipalpur Woman Murder Case: दिल्ली के महिपालपुर के बाजार इलाके में शुक्रवार (11 अप्रैल) को एक ऐसी घटना सामने आई है, जो हर किसी का दिल दुखा देगी. एक पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या का रंग देने के लिए शव को दुपट्टे से लटका दिया.
ये कहानी है 28 साल की कल्पना की, जो अपने पांच साल के मासूम बेटे और पति अमित सहरावत के साथ खुशहाल जिंदगी जीने का सपना देख रही थी. लेकिन उसका ये सपना एक रात में चकनाचूर हो गया.
आए दिन होते थे झगड़े
कल्पना और अमित की शादी को छह साल हुई थी, लेकिन उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे. 5 मार्च को मसूदपुर में एक शादी समारोह में दोनों गए थे. वहां अमित ने इतनी शराब पी ली कि उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया. नशे में धुत अमित को उसका चचेरा भाई घर छोड़ गया. देर रात जब कल्पना घर लौटी, तो फिर से दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई.
इस बार झगड़ा इतना बढ़ गया कि अमित ने गुस्से में आकर कल्पना का गला दबा दिया. जब उसे होश आया, तो उसने अपनी करतूत छिपाने के लिए कल्पना के शव को पंखे से लटका दिया और सबको बताया कि उसने खुदकुशी कर ली.
शुरुआती जांच में आत्महत्या का लगा मामला
साउथ वेस्ट जिला पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी के अनुसार 6 मार्च को वसंत कुंज साउथ थाने पुलिस को सूचना मिली कि कल्पना ने फांसी लगा ली है. एसएचओ अरविंद प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और तुरंत महिला को पास के अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह की पूरी जांच के बाद हॉस्पिटल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शुरुआत जांच में ये पूरा मामला आत्महत्या का लग रहा था.
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौप दिया गया जिसके बाद उसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस द्वारा मृतक महिला के परिजनों से पूछताछ में कल्पना के माता-पिता ने भी कोई बड़ा आरोप नहीं लगाया, बस इतना बताया कि बेटी और दामाद के बीच अक्सर झगड़े होते थे.
जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, तो खुल गए राज
पुलिस ने बताया कि 8 मार्च को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो इस मामले सच सामने आ गया. डॉक्टरों ने बताया कि कल्पना की मौत गला दबाने से हुई थी, न कि फांसी लगाने से. ये सुनकर पुलिस ने तुरंत हत्या का केस दर्ज किया और मृतक महिला के पति अमित सहरावत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ में अमित ने पुलिस को अपनी बातों में घुमाया जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो फटाफट सब कुछ उगल दिया और अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि नशे में उसने कल्पना की गला दबाकर हत्या की और फिर शव को दुप्पटे के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या का नाटक रचा. पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
ये घटना सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि एक सवाल है कि आखिर कब तक नशा और गुस्सा मासूम जिंदगियों को यूं छीनता रहेगा? कल्पना आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसका पांच साल का बेटा अपनी मां के बिना जिंदगी कैसे जिएगा, ये सोचकर ही दिल भर आता है.
ये भी पढ़ें: अंबेडकर जयंती पर दिल्ली की गोकुलपुरी में वारदात, 19 साल के दलित युवक की हत्या से मचा बवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















