Kalkaji Election Result 2025 Live: कालकाजी सीट से आतिशी जीतीं, BJP के रमेश बिधूड़ी को झटका
Kalkaji Assembly Election Result 2025 Live: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी सीट से जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराया है. कांग्रेस ने यहां से अलका लांबा को टिकट दिया था.
LIVE

Background
Kalkaji Election Result 2025: कालकाजी दिल्ली विधानसभा की हॉट सीट में से एक है, जहां से निर्वतमान सीएम आतिशी विधायक हैं और आप ने प्रत्याशी बनाया. इस सीट से आतिशी ने जीत हासिल की है. 5 फरवरी को यहां 54.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
कालकाजी विधानसभा सीट पर आतिशी के मुकाबले बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा थीं. रमेश बिधूड़ी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दो बार सांसद रह चुके हैं जबकि अलका लांबा भी पूर्व विधायक हैं. वह कुछ वर्ष तक आम आदमी पार्टी में रही हैं. हालांकि उन्होंने घर वापसी करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
कालकाजी सीट का इतिहास
कालकाजी सीट 2015 से आप के पास है. 2015 और 2020 दोनों ही बार आप ने अच्छे मार्जिन से यह सीट जीती थी. 2015 में आप ने अवतार सिंह और 2020 में आतिशी को टिकट दिया था. जबकि बीजेपी और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी दोनों ही चुनावों में बदला था. 2020 में यहां 57.51 फीसदी वोट पड़े थे जो कि इस बार से अधिक हैं. इनमें से 52.28 प्रतिशत वोट आतिशी को मिले थे जबकि बीजेपी के धर्मवीर को 41.63 फीसदी वोट हासिल हुए थे.
आप के लिए इस सीट से चुनाव लड़ना बेहद अहम है क्योंकि यहां से निवर्तमान सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने मजबूत कैंडिडेट को उनके मुकाबले मैदान में उतारा है. आप ने बीजेपी पर पैसे और सामान बांटने जैसे तमाम आरोप लगाए लेकिन इन आरोपों के बीच 5 फरवरी को मतदान संपन्न हो गया.
2013 में बेहद कम अंतर से हारी थी आप
2015 में अवतार सिंह ने बीजेपी के हरमीत सिंह कालका को हराया था. जबकि 2013 में हरमीत सिंह शिरोमणि अकाली दल में थे और धर्मवीर सिंह आप में थे. आप प्रत्याशी को अकाली दल ने हराया था. हालांकि हार औऱ जीत का अंतर बेहद कम था. करीब 2 हजार वोटों से आप प्रत्याशी को हार मिली थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से एक दिन पहले क्या अवध ओझा ने मान ली हार? जारी किया वीडियो
Kalkaji Election Result 2025: अपनी जीत पर दिल्ली की सीएम और AAP उम्मीदवार आतिशी ने क्या कहा?
कालकाजी विधानसभा सीट से अपनी जीत पर दिल्ली की सीएम और AAP उम्मीदवार आतिशी ने कहा,"सबसे पहले, मैं कालकाजी के लोगों को मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं अपनी टीम के सभी सदस्यों को सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ने और लोगों तक पहुंचने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं. हम बीजेपी और उनकी तानाशाही के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे."
VIDEO | Delhi election results 2025: On her victory from Kalkaji Assembly seat, Delhi CM and AAP candidate Atishi (@AtishiAAP), says, "First of all, I want to thank the people of Kalkaji for supporting me. I want to thank all the members of my team for fighting against all odds… pic.twitter.com/37h59SPJwM
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025
Kalkaji Election Result 2025: 3580 वोटों से सीएम आतिशी की जीत
चुनाव आयोग के मुताबिक कालकाजी सीट पर कुल 12 राउंड के बाद बीजेपी के उमिदवार रमेश बिधूड़ी 3580 वोटों से चुनाव हार चुके हैं. उन्हें कुल 48478 वोट मिले हैं, वहीं इस सीट पर आप उम्मीदवार सीएम आतिशी को 52058 मिले हैं. और वह चुनाव जीत गए हैं.
Source: IOCL






















