पहलगाम हमले के विरोध में यूथ कांग्रेस का कैंडल मार्च, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च का आयोजन किया. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

Candle March In Delhi: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए "कैंडल मार्च" का आयोजन किया. इस दौरान मार्च में अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में शामिल हुए.
मार्च भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रायसीना रोड पे रोक दिया, इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, और कैंडल मार्च कर मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी.
हम पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ आतंकवाद के खिलाफ देश की सेना और सरकार के साथ खड़े है।
— Uday Bhanu Chib (@UdayBhanuIYC) April 23, 2025
हम सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और पहलगाम हमले में शहीद हुए हमारे निर्दोष नागरिकों को न्याय दिलाया जाए। pic.twitter.com/TPgJhJluJv
'आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन'
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्देशित पर्यटकों की हत्या अत्यंत दुखद है. हम कड़े से कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है. निर्दोष नागरिकों पर किया गया यह कायराना हमला न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह हमारी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती भी है.
'जड़ से खत्म किया जाए आतंक के हर ठिकाने को'
उदय भानु चिब ने कहा कि हमारे देश के अंदरूनी हिस्सों तक घुसपैठ करना, मासूमों की जान लेना, ये सब सिर्फ इसलिए मुमकिन हो पाता है क्योंकि सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान सरकार की खुली शह मिलती है. आतंक के खिलाफ हम सब आज एकजुट है, पर अब सहने की नहीं, सख़्त जवाब देने की बारी है. अब ज़रूरत है कि आतंक के हर ठिकाने को जड़ से खत्म किया जाए.
'हर शहीद के परिवार को न्याय दिलाया जाए'
उन्होंने कहा कि कूटनीतिक दबाव और सैन्य कार्रवाई के बीच संतुलित लेकिन निर्णायक रुख अपनाया जाए, और सबसे ज़्यादा हर शहीद के परिवार को न्याय दिलाया जाए, यह केवल हमला नहीं था, यह इंसानियत के खिलाफ जंग है और हमें हर हाल में जीतना होगा.
'केंद्र सरकार इस हमले के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दे'
उदय भानु ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार के साथ समन्वय, सहयोग और साझेदारी करने को प्रतिबद्ध है, हमने समय-समय पर आतंकवाद और अलगाववाद का डटकर मुकाबला किया है. सारा देश स्तब्ध है, हम यह मांग करते है कि केंद्र सरकार इस हमले के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दे. इस दौरान कैंडल मार्च में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा, भारतीय युवा कांग्रेस के कई राष्ट्रीय सचिव और कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























