India Pakistan Ceasefire: 'अहम सवाल, पाकिस्तान...?', भारत-पाक के बीच युद्ध विराम पर संदीप दीक्षित का बड़ा बयान
India Pakistan Ceasefire News: दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता. अगर उसने हमला किया तो उसके इतने टुकड़े हो जाएंगे, जितने की वह कल्पना भी नहीं कर सकता.

Sandeep Dikshit On India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच सात मई से लगातार गोलीबारी और एयर स्ट्राइक जारी है. हालांकि, शनिवार को दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद से फायरिंग बंद है. इस बीच पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन न करने की रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने रविवार 11 मई को बड़ा बयान दिया है.
दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "कुछ उल्लंघन हुए थे, जो स्पष्ट रूप से उल्लंघन का मामला था, लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि वे संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं, मुझे ऐसा नहीं लगा? शुरू में उल्लंघन हुआ था."
VIDEO | Speaking on reports of no overnight ceasefire violation by Pakistan, Congress leader Sandeep Dikshit (@_SandeepDikshit) says, "There were some infringements, it was clear case of violations, but is it amounting to them going on the ceasefire, that's not the impression I… pic.twitter.com/onFYNgDFsa
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2025
'पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता'
संदीप दीक्षित ने आगे कहा, "यह दुखद था कि कुछ शरारती सूचनाएं चल रही थीं. मुझे लगता है कि एक बार संघर्ष विराम हो जाने के बाद अगर कुछ झटके आ रहे हैं तो हमें अपनी सरकार को एक मौका देना चाहिए. अब जो महत्वपूर्ण है, वह यह है कि संघर्ष विराम के बाद पाकिस्तान क्या कदम उठाएगा?"
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित इससे पहले 8 मई को कहा था, "भारत की प्रतिक्रिया बहुत जिम्मेदारी और समझ-बूझ पर आधारित है. हमने केवल आतंकवादी स्थलों को नष्ट किया और इन सभी का संबंध पाकिस्तान के राज्य प्रायोजित आतंकवाद से है. पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता. अगर उसने हमला किया तो उसके इतने टुकड़े हो जाएंगे, जितने की वह कल्पना भी नहीं कर सकता."
पाकिस्तान नकली आत्मसम्मान की लड़ाई चाहता है- संदीप दीक्षित
उन्होंने पाकिस्तानी सेना द्वारा नागरिक ठिकानों पर कार्रवाई को कायरतापूर्ण कार्रवाई करार दिया. सच यह है कि पाकिस्तान में सम्मान के साथ लड़ने की क्षमता नहीं है. अगर वह युद्ध चाहता है तो उसे युद्ध मिलेगा. वह अपने नकली आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ना चाहता है. पहलगाम में निर्दोष नागरिकों को मारना क्या कायरतापूर्ण कार्रवाई नहीं थी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















