दिल्ली से हज उड़ानों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 30 अप्रैल की रात से पवित्र सफर की शुरुआत होगी. रामलीला मैदान और दरगाह सैयद फैज इलाही में हाजियों के लिए अस्थाई ठहरने की व्यवस्था और दूसरी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. हज कमेटी का फोकस है कि उड़ान से पहले और बाद में हाजियों को कोई दिक्कत न हो, और इस बार बड़ी तादाद में यात्री जा रहे हैं, इसलिए भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके.
एक्सप्लोरर
दिल्ली से हज उड़ानों का आगाज़, हज यात्रा की पहली फ्लाइट आज, कैंप में तैयारियां पूरी
Delhi News: दिल्ली से हज यात्रा की उड़ानें 30 अप्रैल की रात 8.00 बजे से शुरू हो रही हैं. हज यात्रियों के लिए पहली उड़ान दिल्ली से मक्का के लिए रवाना होगी, जिसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं

दिल्ली से हज यात्रा की उड़ानें 30 अप्रैल से शुरू
Source : Abhishek Nayan
Hajj 2025: दिल्ली में हज यात्रियों के लिए अच्छी खबर है! हज 2025 की पवित्र यात्रा के लिए उड़ानों का सिलसिला 30 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. पहली फ्लाइट रात 8.00 बजे रवाना होगी और ये सिलसिला 30 मई 2025 तक चलेगा. इस बीच, दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने तैयारियां तेज कर दी हैं और हज कैंप में यात्रियों का आना शुरू हो गया है.
हज कैंप में तैयारियां फुल स्विंग में
दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने अधिकारियों के साथ खुद हज कैंप का दौरा किया और सारी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए जरूरी निर्देश दिए. रामलीला मैदान और दरगाह सैयद फैज इलाही में बने अस्थाई हज शिविर का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हाजियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र फाइनल किया जाए. कैंप में रहने, खाने और अन्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.
दिल्ली: उत्तर भारत का सबसे बड़ा हज हब
पूरे भारत में हज 2025 के लिए 20 एम्बारकेशन पॉइंट्स बनाए गए हैं, जिसमें दिल्ली उत्तर भारत का सबसे बड़ा हज हब है. इस बार दिल्ली से करीब 16,000 हज यात्री सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना और मक्का के लिए रवाना होंगे. 30 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक सभी फ्लाइट्स मदीना के लिए उड़ान भरेंगी. इसके बाद 16 मई से 30 मई तक की फ्लाइट्स सीधे मक्का जाएंगी. यानी पहले मदीना, फिर मक्का - हज का पूरा शेड्यूल सेट है.
'हज यात्रियों की कल रात 8 बजे पहली उड़ान, विशेष इंतजाम'
30 अप्रैल को दिल्ली से हज की पहली फ्लाइट रात 8 बजे उड़ान भरेगी. हज कैंप में हाजियों का आना शुरू हो चुका है और माहौल उत्साहित है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी का कहना है कि वे हर यात्री के लिए बेहतर इंतजाम कर रहे हैं. कौसर जहां ने बताया, "हमारी कोशिश है कि हाजियों को किसी तरह की परेशानी न हो और उनकी यात्रा सुगम व यादगार बने."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















