Noida News: ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म पर चला प्रशासन का बुलडोजर, व्यापारियों ने विरोध में की दुकानें बंद
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार की सुबह जगत फार्म मार्केट में बुलडोजर चलाया है. इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा.

Greater Noida Authority: गौतमबुद्ध नगर में काफी समय से प्रशासन का पीला पंजा अवैध कब्जों पर चलाया जा रहा है. इस बीच आज ग्रेटर नोएडा के जाने माने मार्केट जगत फॉर्म पर प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसके विरोध में तमाम व्यापारियों ने रोष प्रकट किया. व्यापारियों के मुताबिक उन्हें इस कार्रवाई से जुड़ा कोई नोटिस या जानकारी नहीं दी गई थी. जिसके बाद मौके पर बीटा 2 थाना पुलिस भी पहुंच गई है और जगत फार्म मार्केट छावनी में तब्दील हो गया है.
दरअसल, यह कार्रवाई मंगलवार सुबह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने करते हुए दुकानों के सामने जो चबूतरे बनाए गए थे उनको तोड़ दिया है. इसी वजह से व्यापारियों में भारी गुस्सा हैं. प्राधिकरण के मुताबिक व्यापारियों ने अपनी दुकानों के सामने अवैध तरीके से जमीन को कब्जा करके चबूतरों को बनाया हुआ है, इस वजह से पूरे बाजार में जाम की स्थिति पैदा होती है.
बाजार में लग जाता है जाम
यह पूरा मामला अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने का है, क्योंकि जगत फार्म मार्केट में कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर अवैध तरीके से चबूतरे बनाए हुए हैं. इसकी वजह से सुब्श शाम पीक आवर में मार्केट में जाम की स्थिति पैदा होती है.आलम यह है कि ऐसा कोई दिन नहीं होगा जिस दिन जगत फार्म मार्केट में सुबह या शाम के वक्त जाम की समस्या न हो. दुकानों के सामने अवैध तरीके से बनाए गए चबूतरों के कारण जितने लोग भी मार्केट में घूमने आते है उन्हे भी अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी करनी पड़ती है. मार्केट में इतनी जगह नहीं होती की लोग अंदर अपनी गाड़ी लगाए पूरा मार्केट खचाखच भरे होने के कारण लोगों को बाहर अपनी गाड़ी खड़ी पड़ती है. इसकी वजह से लोगों को भी दिक्कत होती है साथ में सोमवार वाले दिन जब जगत फार्म मार्केट बंद होता है उस दिन भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.
व्यापारियों में है रोष
प्राधिकरण ने मंगलवार सुबह बुलडोजर से इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर दी जिससे व्यापारियों में रोष है. उनके मुताबिक उन्हें पहले से ना कोई नोटिस दिया गया और न ही कोई जानकारी दी गई थी. इसीलिए गुस्से में व्यापारियों ने बाजार को बंद कर दिया. फिलहाल मौके पर बीटा 2 पुलिस मौजूद है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















