वर्क-फ्रॉम-होम के नाम पर लाखों की ठगी, दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने बताया कि वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी करने वाले शख्स की पहचान पार्थ भाटिया के रूप में हुई है. वो पश्चिम दिल्ली में रहता है. पुलिस को उसके कब्जे से मोबाइल फोन भी मिला है.

अगर आप घर पर बैठे हैं और आपको फोन करके कोई वर्क फ्रॉम होम का ऑफर देता है तो सावधान हो जाइए. क्योंकि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो वर्क फ्रॉम होम की फर्जी नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पार्थ भाटिया के रूप में हुई है. जो पश्चिम दिल्ली में रहता है. पुलिस को उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी मिला है.
दिल्ली पुलिस की दर्ज शिकायत पर की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता अंशुल शर्मा ने आरोप लगाया था कि एक अज्ञात शख्स ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर पार्ट टाइम ऑनलाइन नौकरी का ऑफर दिया. भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने सिक्योरिटी फीस के रूप में 15 हजार रुपये जमा करवाए.
एप्पल मैकबुक भी मंगवाया
पुलिस ने बताया कि नौकरी के लिए मैकबुक अपग्रेड का बहाना बनाकर एप्पल मैकबुक भी रैपिडो से मंगवा लिया. दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस, व्हाट्सएप आईपी लॉग और रैपीडो बुकिंग की जांच कर आरोपी को उसके घर मोती नगर से अरेस्ट कर लिया.
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी पार्थ भाटिया ने ठगी की बात कबूल करते हुए बताया कि वह हुए की लत पूरी करने के लिए इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड करता था.
दिल्ली पुलिस को शक है कि वह अन्य मामलों में भी शामिल हो सकता है. दिल्ली पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने इसी तरह ठगी कर और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है और उसके इस ठगी के रैकेट में कितने लोग शामिल हैं.
पहले नहीं हैं आसिफ कुरैशी! दिल्ली में सड़कों पर पार्किंग के विवाद के आंकड़े दिखाते गंभीर हालात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















