Farmers Protest Highlights: हरियाणा पुलिस और RAF के सात जवान जख्मी, किसान नेता का दावा- हमारे 100 से ज्यादा लोग घायल
Kisan Andolan Live: किसानों का दिल्ली मार्च जारी है. इस बीच शंभू बॉर्डर के बाद जींद बॉर्डर पर भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं.

Background
Farmers Protest Live Updates: किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब और हरियाणा से किसान संगठन दिल्ली की तरफ कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं प्रशासन ने भी जगह-जगह पाबंदियां लगाई है. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डरपर टिकरी और सिंघु बॉर्डर को सील कर दिया गया है. वहीं पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के मार्च को लेकर तनाव है.
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश की. वहीं पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है.
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उनपर पत्थरबाजी भी की है. जिंद में भी आंदोलनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
किसानों के आंदोलन की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डर इलाके में भारी जाम देखने को मिल रहा है. सबसे अधिक जाम गाजीपुर, डीएनडी और गुरुग्राम में देखे गए.
Farmers Protest Live: हंगामे में सात जवान जख्मी
किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुए हंगामे में हरियाणा पुलिस और आरएएफ के सात जवान जख्मी हुए हैं. प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर अंबाला सिटी डॉ. संगीता गोयल ने कहा कि हमारे पास सात जवानों के घायल होने की सुचना आयी है , जिसमें चार हरियाणा पुलिस के जवान हैं और तीन जवान RAF के हैं. फिलहाल सभी जवान सुरक्षित हैं. हमारी टीम पूरी तरह तैयार है.
Farmers Protest Live: अभी 100 किसान जख्मी हैं- सरवन सिंह पंढेर
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि भारत के इतिहास में और भारत की राजनीति में आज का दिन काला दिन है. हमारे ऊपर आंसू गैस के गोले चलाए गए. अभी हम बात करेंगे और फिर सुबह की रणनीति तय करेंगे. अभी 100 किसान जख्मी हैं और दो-तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















