दिल्ली में एग्जिट पोल में लगे झटके पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'पूर्ण बहुमत से...'
Exit Poll Delhi 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लग सकता है. एग्जिट पोल के आंकड़े इसकी तरफ इशारा कर रहे हैं. आप ने इन आंकड़ों को खारिज किया है.

Exit Poll Delhi 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इनके मुताबिक, बीजेपी का 25 साल का सूखा खत्म हो सकता है. वहीं लगातार तीन बार से जीत रही आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता से बाहर हो सकती है. कांग्रेस इस चुनाव में खाता खोल सकती है.
हालांकि, एग्जिट पोल के आंकड़ों को आम आदमी पार्टी (आप) ने खारिज कर दिया है. दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''आप ने दिल्ली में तीन चुनाव लड़े. ये चौथा चुनाव है. 2013, 2015, 2020 के एग्जिट पोल ने हमें हराया. इस बार भी हमें सीटें कम दिखाई जा रही है. एग्जिट पोल में हमें कम आंकते रहे हैं.''
ग्रेटर कैलाश से आप उम्मीदवार भारद्वाज ने कहा, ''उसका बड़ा कारण है कि आम लोगों की आवाज बीजेपी के जो दबंग हैं, वो दबाते हैं. एक आम आदमी एग्जिट पोल में कुछ नहीं कहता है. आप का वोट शेयर, आकलन से अधिक होता है. मैं पूरे इलाके में घूमा, तो लोगों ने आप की तरफ इशारा किया. दिल्ली में बड़े बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है. तमाम एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.''
बीजेपी ने क्या कहा?
वहीं बीजेपी का दावा है कि वो दिल्ली में सरकार बनाएगी. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है. आपादा जा रही है और बीजेपी आ रही है.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?
चाणक्य स्ट्रेटजी के मुताबिक, बीजेपी को 39 से 44, आप को 25 से 28 और कांग्रेस को 2 से तीन सीटें मिल सकती है. डीवी रिसर्च के मुताबिक, बीजेपी को 36 से 44, आप को 26 से 34 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रहेगी.

हालांकि माइंड ब्रिंक के एग्जिट पोल में आप की सरकार बनने का दावा किया गया है. इसके मुताबिक, आप को 44 से 49, बीजेपी को 21 से 25 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिल सकती है.
Source: IOCL





















