Dust Storm in Delhi: दिल्ली में आज चलेगी धूल भरी आंधी, अगले 3-4 दिनों तक तापमान में आएगी गिरावट, जानिए IMD का मौसम अपडेट
Dust Storm in Delhi: भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली में धूल भरी आंधी-तूफान की स्थिति रहेगी. वहीं आईएमडी ने ये भी कहा कि अगले 3 से 4 दिनों तक तापमान में गिरावट आएगी.

Delhi Weather Update: दिल्ली में कई दिनों से भीषण गर्मी और हीट वेव ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ था. वहीं सोमवार को मौसम ने करवट ली है और आज तेज हवाएं चल रही हैं और धूप में भी उतनी तेजी नहीं है. इस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके लोगों को भयंकर गर्मी से आज राहत मिली है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान भवन के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा कि आज तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
आज तापमान में 2 से 3 डिग्री की आएगी गिरावट- मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा कि, “ आज तापमान पहले ही गिर चुका है. सुबह 11.30 बजे के ऑब्जर्वेशन के अनुसार, तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस गिर चुका है. इसलिए, हमारे ऑब्जर्वेशन के मुताबिक आज का तापमान कल की तुलना में 2-3 डिग्री सेल्सियस कम होगा.
20 मई तक हीट वेव का कहर कम रहेगा
आरके जेनामनी ने आगे कहा कि, “कुछ स्टेशनों में तापमान कल 46-48 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, इसे बाकी स्टेशन से कंपेयर करना ठीक नहीं है. तापमान 43-44 डिग्री पर आ जाएगा. सफदरजंग के लिए यह 42-43 डिग्री सेल्सियस रहेगा.उन्होंने ये भी कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादल छाए हुए हैं. कल से 3-4 दिन के लिए गर्मी से राहत मिलेगी, इसके बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी हो जाएगी और गर्मी सताएगी."
मौसम वैज्ञानिक ने आगे कहा कि, दिल्ली में 44.4 डिग्री सेल्सियस चल रहा है जो कि पहले से बेहतर है और 20 मई तक हीट वेव कम होगी. अभी ऑरेंज अलर्ट से येलो कर देंगे.
ये भी पढ़ें
Delhi Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में मौसम फिर लेगा करवट, आंधी और बारिश ला सकती है राहत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















